भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
सरस्वती पूजा अर्चना भागलपुर इशाकचक मोहल्ले में नारियल के पत्ती से पंडाल की सजावट
भागलपुर बिहार 15/2/24* भागलपुर के दया नन्द सिंह, रानी सदन, इशाकचक , भागलपुर में अपने मकान में रहता हूँ। मैं बोकारो स्टील प्लान्ट में AGM (Mech) पद पर था। अपने मकान में 12 सालों से माँ सरस्वती की पूजा करते आ रहा हूँ। मूर्ती की पंडाल की सजावट अपने घर में लगे नारियल पेड़ की ‘पतियों से करता हूँ। मैं अखवारों की माध्यम से लोगों को जानकारी देना चाहता हूँ कि यह काम तो बहुत कठिन है पर परिश्रम और सुझबुझ से सब कुछ सम्भव है।
More Stories
पूर्णिया बिहार20फरवरी 25* आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में समीक्षात्मक बैठक।
पूर्णिया बिहार 9 मई 2025* श्रीनगर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 5.704 किलोग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मथुरा02जुलाई25* थाना राया पुलिस द्वारा अभियुक्त को 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के किया गिरफ्तार ।