सम्भल1अगस्त25*सम्भल की महक परी,मुरादाबाद के आमिर TRT के बाद गटरछाप यूटूबर अमजद 9-2-11 गिरफ्तार
रुड़की::सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालकर अगर आप वायरल होने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाए कहीं आपको जेल न जाना पड़े , कुछ लोग सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए अश्लील कंटेंट बनाते हैं जिसमें पहले महक परी की गिरफ्तारी हुई उसके बाद यूपी में आमिर यूट्यूबर की गिरफ्तारी हुई और अब रुड़की में बड़ी कार्रवाई हुई है नौ दो ग्यारह पर, लगातार नौ दो ग्यारह के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र मिल रहे थे कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट बनाकर व्यूज पाने के लिए नौ दो ग्यारह इस तरह की वीडियो बनाई जा रही थी आज सुबह 11:30 के लगभग सिविल लाइन कोतवाली बुलाया गया था पुलिस लगातार नौ दो ग्यारह अमजद से पूछताछ कर रही है,पुलिस के मुताबिक अमजद नौ दो ग्यारह को हिरासत में ले लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है::आदिल राणा की रिपोर्ट

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):