शिवहर14अप्रैल25*तरियानी छपरा थाना अंतर्गत विशंभर पुर के श्याम नंदन तिवारी का हत्या का खुलासा-दो आरोपी गिरफ्तार*
शिवहर। पुश्तैनी संपत्ति बेचने को लेकर कलयुगी पुत्र ने पैसे देकर कराई पिता की हत्या। शिवहर जिले के तरियानी छपरा थानान्तर्गत ग्राम विशंभरपुर में विगत महीना पहले श्याम नंदन तिवारी जो घायल अवस्था में विशंभर पुर पुल के पास मिले। उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के संबंध में तरियानी छपरा थाना में कांड संख्या 06/25 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) टिम गठित किया गया, जिसने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की गई। इस प्रक्रिया में ब्रजेश कुमार नामक शूटर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अवैध कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। उसके द्वारा अभिषेक कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
मामले की जांच के दौरान यह पता लगा कि मृतक के बेटे ने पारिवारिक विवाद के कारण पैसों के बदले में यह घटना अंजाम दी थी। पुलिस ने मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है, और अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।