शिवपुरी म0प्र001मई23*पंचायत सचिव ने दी धमकी; पीएम का भाषण नहीं सुना तो जाएगी सरपंची, तो ड्रिप लगी बेटी को साथ लेकर चल दी।
राजगढ़ से हरपाल सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
ये तस्वीर शिवपुरी जिले के बिलुपुरा ग्राम की है। ड्रिप चढ़ती बेटी को गोद में लिए महिला सरपंच वासु जाटव पति के साथ ग्रामोदय से भारत उदय अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही है। क्योंकि पंचायत सचिव ने नहीं आने पर सरपंच पद से हटाने की धमकी दी थी। कहा कि तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण आएगा । इसलिए पहुंचना जरूरी है। जिला चिकित्सालय में वासु की बेटी का इलाज चल रहा था। उल्टी और दस्त से पीडित थी । धमकी से घबराकर वो बच्ची को लेकर भाषण सुनने चल दी। वहीं सचिव रामलाल ने कहा कि मैंने तो औपचारिक निमंत्रण भेजा था।

More Stories
बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
मुम्बई30अक्टूबर25*मुंबई के पवई इलाके में स्थित , RA स्टूडियो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई
लखनऊ30अक्टूबर25*एल आर कुमार , आईजी कानून-व्यवस्था की प्रेस कॉन्फ्रेंस