शिमला30मार्च24*राजधानी शिमला में भीषण अग्रिकांड, सात परिवारों के घर भस्म, ऊंची उठती लपटों ने दहशत में डाला*
शिमला से आनन्द तोमर की रिपोर्ट यूपीआजतक
शिमला के ब्रेष्टू में सात परिवारों के संयुक्त घर में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में करीब एक करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। मकान से आग की लपटें उठती देख लोगों में अफरातफरी मच गई। आग लगने से उपरोक्त परिवारों के मकान के 35 से 40 कमरे जलकर राख हो गए और उनमें रखा सारा सामान, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान भी भस्म हो गया।
आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दयानंद शर्मा, यशवंत, सुरेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, राम गोपाल शर्मा, पुष्पा देवी, अंजू सभी निवासी गांव ब्रेष्टू, पोस्ट ऑफिस शरौंथा, तह. टिक्कर जिला शिमला के घरों में आग लगी है। शिमला के ब्रेष्टू गांव में पेश आई आग की घटना के कारण उपरोक्त परिवारों के मकान के 35/40 कमरे तथा उनमें रखा सारा सामान, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आगजनी की घटना में अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*