शाहजहांपुर27जनवरी25*शादी से लौट रहे छः युवकों की सड़क हादसे में मौत*
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। शादी में शामिल होने गए चचेरे-तहेरे भाइयों समेत छह दोस्तों की जिंदगी रफ्तार ने निगल ली। बताया जा रहा कि गति तेज होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में छह घरों के चिराग बुझ गए। इससे तीन गांवों में मातम छा गया है।दहेना निवासी राहुल,गोरा गांव निवासी आकाश,विनय शर्मा,आर्यन उर्फ गोपाल,12वीं तक पढ़ाई करने वाला मोहित की इस दुर्घटना में मौत हो गयी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।