विजयवाड़ा07सितम्बर24*आंध्र प्रदेश में उफान पर नदियां, तटबंद में आई दरार तो भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा, देखे तस्वीरें*
भारतीय सेना की ‘इंजीनियरिंग टास्क फोर्स’ दरारों को बंद करने में लगी हुई है. फिलहाल दो दरारों को बंद कर दिया गया है और सेना तीसरी दरार को भरने का काम तेजी के साथ कर रही है।
*विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुडामेरु नामक छोटी नदी के तटबंध में आई दरार को बंद करने के लिए भारतीय सेना युद्ध स्तर क पर काम कर रही है. जानकारी के अनुसार तटबंध में आई दरार के बाद शहर में बाढ़ आ गई थी. दरारों को भरने का जिम्मा भारतीय सेना को सौंपा गया. भारतीय सेना की ‘इंजीनियरिंग टास्क फोर्स’ ने तीन में से दो दरारों को बंद कर दिया है तथा तीसरी दरार को भरने के संबंध में टास्क फोर्स, राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे है।*
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता