वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,
खतरे से निशान से 7 मीटर नीचे पानी, बढ़ी निगरानी
वाराणसी। गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। इससे घाटों के बीच संपर्क टूटने लगा है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 63.34 मीटर दर्ज किया गया, जो अब भी खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर नीचे है। गंगा हर घंटे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।
बढ़ते जलस्तर के चलते गंगा आरती के स्थलों को स्थानांतरित किया जा रहा है। सबसे पहले अस्सी घाट पर आरती स्थल बदला गया, और अब धीरे-धीरे आरती की जगह सीढ़ियों की ओर खिसक रही है। आरती देखने के लिए दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु अब बजड़ों (नावों) और ऊपरी सीढ़ियों का सहारा ले रहे हैं।
वाराणसी में गंगा का 70.26 मीटर, खतरे का निशान 71.26 मीटर, और अब तक का सर्वाधिक जलस्तर 73.90 मीटर (वर्ष 1978) दर्ज किया गया था। प्रशासन स्थिति पर निगरानी रखे हुए है
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए