September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी6सितम्बर25*नवाचार महोत्सव 2025 अध्यापकों का सम्मान

वाराणसी6सितम्बर25*नवाचार महोत्सव 2025 अध्यापकों का सम्मान

वाराणसी6सितम्बर25*नवाचार महोत्सव 2025 अध्यापकों का सम्मान

वाराणसी । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, वाराणसी मे शिक्षक दिवस के अवसर पर चुने गए शैक्षिक वीडियो पर आधारित सम्मान समारोह में चिरईगांव ब्लॉक के श्रीमती रीता सिंह – हिंदी विषय प्रथम ,प्रा.वि. शाहपुर श्रीमती अर्चना प्राo वि o सीओ अंग्रेजी विषय ,प्रथम, श्रीमती अनीता राय कंपोजिट स्कूल सारनाथ अंग्रेजी शिक्षण , द्वितीय सुश्री आबिद बानो – सामाजिक विज्ञान में द्वितीय प्रा o वि o खालिसपुर
इसके साथ ही उत्कृष्ट शिक्ष सम्मान श्रीमती अमरा जमाल कंपोजिट विद्यालय नरपतपुर ,गणित शिक्षण में ही श्रीमती अमृता सिंह प्रा o वि o चुहरपुर गणित शिक्षण
विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार के लिए श्रीमती ज्योत्स्ना अग्रवाल (प्रा.वि. सीवो., श्रीमान सत्येंद्र मौर्य श्रीमती रश्मि त्रिपाठी , उत्कृष्ट ए आर पी तथा श्रीमती सारिका दुबे उत्कृष्ट शिक्षक संकुल को भी प्राचार्य सर के द्वारा सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक वीडियो के लिए
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य महोदय श्रीमान उमेश शुक्ला
तथा प्रोफेसर श्री हरगोविंद पुरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिले के के
तीनों SRG श्रीमान राजीव सिंह , श्रीमान कुंवर भगत सिंह सर श्रीमान अखिलेश्वर गुप्ता उपस्थित रहे।

Taza Khabar