November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी5सितम्बर25*चोलापुर के बीटीएम सहित सात कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

वाराणसी5सितम्बर25*चोलापुर के बीटीएम सहित सात कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

वाराणसी5सितम्बर25*चोलापुर के बीटीएम सहित सात कर्मचारियों को मिला प्रशस्ति पत्र*

वाराणसी ।प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार एंग्री स्टैक योजनान्तर्गत डिजिटल क्राप सर्वे खरीफ वर्ष 2025 में शासन द्वारा निर्धारित समय से पहले सर्वे का कार्य संपन्न करने पर कृषि विभाग के कुल सात कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने चोलापुर के खण्ड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम ) देवमणि त्रिपाठी,सेवापुरी के शिवराम पटेल,काशी विद्यापीठ की तकनीकी सहायक अनामिका,हरहुंआं के कृष्ण कुमार मौर्या को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया।कृषि विभाग के पंकज भास्कर,अनिल सिंह,मोहित सिंह को भी प्रशस्ति पत्र हेतु नामित किया गया था लेकिन किसी कारणवश उपस्थित नही हो सके।इस दौरान कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मिलने पर जनपद के उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल,जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह,उप परियोजना निदेशक शोभा ने शुभकामनाएं दी हैं।