July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*

वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*

वाराणसी5जुलाई25*श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास गलियों में गूंजेगी शिव धुन, 18 गलियों में लगेंगे साउंड सिस्टम*

*वाराणसी।* सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र शिवमय नजर आएगा। कॉरिडोर के आसपास 18 गलियों में विकास प्राधिकरण साउंड सिस्टम लगवाएगा। इसके अलावा घाटों पर भी साउंड सिस्टम लगवाए जाएंगे। साउंड सिस्टम के जरिये सुबह-सुबह सुप्रभात और शिव धुन गूंजेगी। विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है।

काशी के प्रमुख चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम पर ओम ध्वनि बजती थी, लेकिन अब यह बंद हो गई है। सावन से पहले उसे दोबारा शुरू करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए 18 गलियों का चयन किया जा रहा है। वहां भी यह ध्वनि बजती रहेगी। इन गलियों में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। वीडीए इसका सर्वे पूरा कर चुका है। इसी तरह प्रमुख घाटों को भी चिह्नित किया गया है। यहां भी साउंड सिस्टम लगवाए जाएंगे।

शहर के ऐसे प्रमुख मंदिर, जहां रात में रोशनी कम रहती हैं, वहां फसाड लाइटें लगवाई जाएंगी। इन मंदिरों की भी सूची बनवाई जा रही है। काशी में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। सावन में पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ जाती है। ऐसे में पर्यटन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन विकास के कार्य भी कराए जा रहे हैं।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.