वाराणसी31मई25* नमामि गंगे ने वरुणा के तट पर की स्वच्छता ” वरुण होंगी साफ तब गंगा भी होंगी निर्मल का दिया संदेश “
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । वरुणा नदी साफ होगी तब मां गंगा भी निर्मलता की ओर बढ़ती जाएंगी इस संदेश के साथ नमामि गंगे ने शनिवार को वरुणा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। शास्त्री घाट पर वरुणा नदी की स्वच्छता करके गंगा की सहायक नदियों के निर्मलीकरण की ओर कदम बढ़ाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया । माता की तरह हितकारिणी नदियों के साथ ह्रदय से जुड़ने का आवाह्न किया । पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नदियों के किनारे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए गंगा की सहायक नदियों का स्वच्छ होना बहुत जरूरी है । वरुणा नदी हमारी काशी की पहचान है । वाराणसी शब्द भी वरुणा और असी नदी को जोड़कर बना है । हम शपथ लें कि वरुणा किनारे गंदगी नहीं करेंगे । कहा कि वरुणा साफ रहेंगी तो मां गंगा की निर्मलता पर भी प्रभाव पड़ेगा । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, पंकज अग्रहरि शामिल रहे ।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,