वाराणसी29दिसम्बर24*बनारस के लाल ने प्रतापगढ़ में किया कमाल*
*स्कॉर्पियो में आग लगने के बाद जान पर खेलकर दो लोगों की बचाई जिंदगी*
*प्रतापगढ़ में दो सिपाही और ढाबा मालिक को इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करेंगे एसपी डॉ अनिल कुमार*
*बनारस जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के (गोसाईपुर) मोहाव का सिपाही दिलीप कुमार यादव*
वाराणसी।
डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो ट्रांसफार्मर में घुस गई। जिससे उसमें आग लग गई और एक युवक की मौत हो गई । स्कॉर्पियो के अंदर फंसे दो लोगों को रात में ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर दोनों युवक को कांच तोड़कर बाहर निकाला । सिपाही की बहादुरी को की चर्चा इलाके में हर तरफ हो रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिपाही दिलीप यादव को सम्मानित करेंगे। प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाने पर तैनात सिपाही दिलीप यादव वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहाव गांव का निवासी है। सिपाही की इस बहादुरी से दो लोगों की जिंदगी बच गई जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर है।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग