वाराणसी28जून24*नगर निगम ने समस्याओं के समाधान के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर 1533
–
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। नगर निगम ने काशीवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1533 और व्हाट्सएप नंबर 8601872688 जारी किए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने निगम कंट्रोल कमांड सेंटर में पिछले 48 घंटों में प्राप्त 105 शिकायतों की समीक्षा की और इनमें से 87 शिकायतों का समाधान किया।
निस्तारित शिकायतों में सीवर सफाई से संबंधित 23, पेयजल से संबंधित 5, मार्ग प्रकाश से संबंधित 34, सफाई से संबंधित 14, पशु विभाग से संबंधित 3, और सामान्य अभियंत्रण विभाग से संबंधित 8 शिकायतें शामिल थीं।
शेष 18 शिकायतें नाला सफाई और मार्ग प्रकाश से संबंधित हैं, जिन पर कार्यवाही जारी है। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
More Stories
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*
कौशाम्बी7जुलाई25*नगर पालिका मंझनपुर में 5 करोड़ 67 लाख से बनेगा कल्याण मण्डप*