वाराणसी27सितम्बर25*माता की चौकी एवमं भजन कीर्तन का आयोजन
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । अन्नपूर्णा सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में माता की चौकी एमव भजन कीर्तन का भव्य आयोजन नवदुर्गा नगर कंदवा चितईपुर में किया गया।जहां मां की महिमा का गुणगान गूंजता है इस शुभ अवसर पर मां के भक्ति-रस से भरे भजन वातावरण को दिव्य बना देते हैं। इन मधुर गीतों को सुनकर हर भक्त भाव-विभोर होकर मां की भक्ति में लीन हो जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के जयकारों से हुई। संस्था की सदस्यों ने माता रानी की स्तुति करते हुए भजन गाए और माता रानी के नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिए। देर रात तक भजन-कीर्तन चलते रहे। अनीता चौबे के माता शेरेवाली का भजन से उपस्थित सभी महिलाये झूम उठी । इसके साथ ही कन्याओ को वस्त्र और सामान भी दिया गया।
कार्यक्रम मे पंडित विश्वाकांत आचार्य, नीलिमा राय, प्रकाश सिंह रत्नेश राय माधुरी राय शास्वत सिंह आदि उपस्थित सहे।
More Stories
उन्नाव28सितम्बर25*प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया।
उन्नाव28सितम्बर25*मिशन शक्ति फेज-05″ अभियान छात्रा अर्पिता अग्निहोत्री ने 1 दिन के लिए सीओ का कार्यभार संभाला
मैहर28सितम्बर25**पत्रकार दीपक तिवारी (सोनू) पर हुए जानलेवा हमले में अभी तक खुलेआम घूम रहे आरोपी