वाराणसी27अक्टूबर23*करवा चौथ ” का कार्यक्रम बहुत ही धुमधाम से एक बेहद नये अंदाज में “प्यार का सफर” को रोमांचक तरीके से मनाया गया।
खत्री हितकारीणि महिला शाखा की ओर से केन्टोमेंट स्थित ‘एक होटल” में ” करवा चौथ ” का कार्यक्रम बहुत ही धुमधाम से एक बेहद नये अंदाज में “प्यार का सफर” को रोमांचक तरीके से शाम कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष शोभा कपूर, महामंत्री हिमांगी सेठ सहमंत्री कोमल मेहता ने सबका स्वागत किया। कोषाध्यक्ष नमिता टंड के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ पति-पत्नी की नोक -लोक और प्यार को dane cant के माध्यम से दर्शाया गया सुहाग के रंगों में रंगी महिला अत्यन्त सुन्दर लग रही थी। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन अमिता कोमल, हिमांगी ने किया इस कार्यक्रम में सुरक्षिका डॉ. कुमुम चन्द्रा, संध्यापिका अभिला मेहरा पूर्वाध्या जी 2057 आहे रीतु रोग शामिल थे सता कपूर ने पम्मी आंटी की भूमिका बखूबी निभायी। कार्यक्रम वनिता, शिक्षा, सोनाली, हिमा, रुचि, शालिनी, नम्रता, खेता, राधा, जया आधुनिक दौर के पति पत्नी के रिश्तो को दर्शाया धन्यवाद ज्ञापन अमिता मेहरा जी ने दिया।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*