वाराणसी26मई24*27 मई को गाजीपुर में होंगे सीएम योगी व सपा मुखिया अखिलेश,* *
वाराणसी से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
गाजीपुर 26/05/24 जिले में 1 जून को होने वाले अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार अब काफी जोर पकड़ने लगा है। 27 मई को सादात में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम ब्लॉक मुख्यालय के निकट स्थित गोविन्द इंटर कालेज परिसर में प्रस्तावित है। इसे लेकर तैयारी में जुटे भाजपाइयों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि 27 मई को ही गाजीपुर के आरटीआई मैदान में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी जनसभा होगी। ऐसे में दोनों दलों के नेताओं के सामने ये चुनौती होगी कि कौन किसी जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटा लेता है। दोनों दलों के कार्यकर्ता व नेता तैयारियों में जुट गए हैं।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*