वाराणसी25अक्टूबर25*” डाला छठ के पूर्व गंगा घाटों पर फैली गंदगी को किया साफ “
” नमामि गंगे ने ” भक्ति के साथ जिम्मेदारी भी निभाएं” का दिया संदेश “
वाराणसी । भगवान शिव की नगरी में लोक आस्था के पर्व छठ पर गंगा किनारे सूर्योपासना के पूर्व गंगा घाटों पर फैली गंदगी को साफ करने का क्रम शनिवार को नमामि गंगे और नगर निगम की ओर से जारी रहा। ‘स्वच्छता कोई कार्य नहीं, एक संस्कृति है’ संदेश के साथ सामने घाट पर इस दौरान श्रमदान कर सिल्ट से कचड़े को बाहर निकाला गया और नगर निगम को सुपुर्द कर गंगा तट को स्वच्छ करने का प्रयास किया गया। आस्था तभी सच्ची होती है, जब उसमें स्वच्छता का भाव जुड़ा हो मां गंगा की आरती उतारने के बाद सामने घाट पर उपस्थित नागरिक भी जुटे और स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि देश भर में शनिवार को नहाय खाय के साथ ही डाला छठ पर्व का शुभारंभ हो चुका है। इसी के साथ गंगा के विभिन्न घाटों पर अपने स्थानों को निर्धारित कर वेदियां बनाने का क्रम शुरू हो गया है । छठ महापर्व हमें स्वच्छता का संदेश देता है। भगवान भाष्कर की आराधना का पर्व पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराता है। डाला छठ पर्व पर की गई साफ-सफाई एवं भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य हमें पर्यावरण संरक्षण की बात सिखाता है। आयोजन में प्रमुख रूप नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, सुभाष श्रीवास्तव, विनोद सिंह, राम सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, दिनेश लाल, अनिल दुबे, रामदुलार चौधरी, दिनेश तिवारी, राजकपूर सिंह, मिथिलेश पाण्डेय उपस्थित रहे ।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*