July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर एक बार फिर विकास की नई लहर बिखेर दी।. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने 6611.18 करोड़ रुपये की 23 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों को आधुनिक बुनियादी ढांचे और सुविधाओं से लैस करना है।

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम से 380.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें खेल, चिकित्सा, शिक्षा और पर्यटन से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 90 करोड़ रुपये की लागत से बने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का उद्घाटन भी किया।

वाराणसी21अक्टूबर२४*वाराणसी  में पीएम मोदी ने 6611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

 

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास भी किया, जो 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इस नए टर्मिनल भवन के निर्माण से वाराणसी के हवाई यातायात में वृद्धि होगी और स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

इसके साथ ही 4.17 करोड़ रुपये की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक और गर्ल्स हॉस्टल का भी शिलान्यास किया गया। यह परियोजनाएं काशीवासियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेंगी और शहर के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।

करसड़ा स्थित सिपेट परिसर परिसर में 13.78 करोड़ रुपये की लागत से बने छात्रावास का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह केंद्र युवाओं को प्लास्टिक प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण देगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं से देश के युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण मिल रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्य का भी उद्घाटन किया। इन पार्कों का विकास 7.85 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिससे शहरवासियों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा, महिला आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौदी में हाईटेक लैब
का भी निर्माण किया गया है, जो 7.08 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। इन लैब्स से छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ” आज देश में विकास की एक नई लहर दौड़ रही है। देश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है, और विकास कार्यों के साथ रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां पर आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
वाराणसी आने वाले पर्यटकों और व्यापारियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि काशी आने वाले समय में विकास और विरासत का एक आदर्श मॉडल बनेगी।।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें।

योगी आदित्यनाथ ने मोदी जी को सम्मानित करते हुए कहा कि ” प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सड़कों, एयरपोर्ट्स और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में 44000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं काशी में स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से 34000 करोड़ की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।”

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी के निरंतर विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट 2870 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारित किया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाया गया है। इसके परिणामस्वरूप देश के 80 एयरपोर्ट्स उड़ान योजना से लाभान्वित हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में भी 87 उड़ान रूट सक्रिय किए गए हैं।

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीकरण शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु,, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.