October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी20मई25*केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुखिया ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मस्जिद पर ली सुरक्षा बैठक*

वाराणसी20मई25*केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुखिया ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मस्जिद पर ली सुरक्षा बैठक*

वाराणसी20मई25*केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुखिया ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मस्जिद पर ली सुरक्षा बैठक*

वाराणसी दिनांक 20/05/25 श्री ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह महानिदेशक (महानिदेशक ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में सुरक्षा सम्बन्धी मीटिंग लिये । उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पर किये गये सिंदूर अटैक के बाद श्री काशी विश्वनाथ , अयोध्या धाम, कृष्ण जन्मभूमि पर खतरा पहले से अधिक हो गया है हमें अत्यधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। माननीय द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर का भ्रमण भी किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात जवानों से भी संवाद किये। साथ में श्री मनोज ध्यानी (पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ ) , श्री साकेत कुमार सिंह (पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर), श्री एस के सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक) , श्री राजेश्वर बालापुर कमांडेंट 95 बटालियन , श्री आलोक कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर श्री एस .चिनप्पा वाराणसी कमिश्नरेट,
डीसीपी सिक्योरिटी श्री अनिल कुमार यादव और एडीसीपी वूमेन क्राइम/सुरक्षा ममता रानी डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण, ओएसडी श्री उमेश सिंह उपस्थित रहे।

Taza Khabar