January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी20दिसम्बर24*MBSकी महत्वाकांक्षी योजना के तहत निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र वितरण समारोह*

वाराणसी20दिसम्बर24*MBSकी महत्वाकांक्षी योजना के तहत निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र वितरण समारोह*

वाराणसी20दिसम्बर24*MBSकी महत्वाकांक्षी योजना के तहत निशुल्क व्यूटीशियन कोर्स का प्रमाणपत्र वितरण समारोह*

वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी । महिला भूमिहार समाज का महत्वकांक्षा योजना के तहत जरूरतमंद लडकियों और महिलाओ का निशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण आइसलैड ब्यूटी पार्लर के सौजन्य से किया गया था । कोर्स पूर्ण होने के उपरान्त प्रमाणपत्र का वितरण मधुबन होटल मे किया गया।

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स प्रो. उषाकिरन राय , शकुंतला राय , रीता सिन्हा ,पूनम सिंह ,सुमन सिंह, ने दीप प्रज्वलित करके किया ।

खुशी राय ने गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु गायी ।

अर्चना राय ने , अभिनंदन है , तुझे शत शत वंदन है, महिला भूमिहार समाज मे अतिथि का वंदन है। स्वागत गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

समारोह मे आये अतिथियो का स्वागत पूनम सिंह, मंजूला चौधरी , किरन सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर किया ।

काशी हिन्दू मिश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रो. डा उषाकिरन किरन राय ने कहा ” महिलाओं तथा बालिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे नारी सशक्तिकरण को जहां बल मिलेगा वहीं महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वरोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ा होने का अवसर मिलेगा। इससे काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आइसलैड व्युटी एकेडमिक की संचालिका अनुपमा वत्स ने बताया कि ” महिला भूमिहार समाज की जरूरतमंद महिलाओं तथा बालिकाओं को एक माह का निःशुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें स्कीन नॉलेज, थ्रेडिंग, फेशियल, मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्टाइल, मेकअप पार्टी मेकअप, दुल्हन मेकअप आदि सिखाया गया है। इससे वे अपने आप आत्मनिर्भर बन सकती है।

महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने कहा कि ” महिला भूमिहार समाज की स्थापना का उद्वेश्य शिक्षा,रोजगार, निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना , निर्धन लडकियों के विवाह मे सहयोग देना अपने समाज के कमजोर तबके लोगो को मदद कराना , जो बच्चे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे उनको शिक्षित कराना,बच्चियों और महिलाओं को स्वरोजगार बनाना ही उद्देश्य है। इसके साथ ही कहा कि महत्वकांक्षा योजना के तहत महिलाओ को आत्मसुरक्षा के लिए जुडो कराटे का प्रशिक्षण कराया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में , प्राची राय , रिमझिम, नीलिमा , बंदना ,सरिता ,नीलिमा ,बबिता अनिता , पूजा ,नीलू , पायल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम की संयोजिका पूनम सिंह ने कहा ” स्वरोजगार के माध्यम से ही बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। जिसके तहत सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर का डिप्लोमा या प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं और आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि अनुपमा वत्स के कर कमलो द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की प्रतिभागी लडकियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान की । प्रमाणपत्र पाकर सभी की आंखे नम हो गयी।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डा विजेयता राय ने किया।

समारोह मे प्रमाणपत्र वितरण के पश्चात सभी नये वर्ष का आगमन व इस साल की विदाई के लिए जमकर थिरकी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीमा ,प्रतिमा ,सोनी , पूनम , चंद्रकला, सरिता, सविता ,पूनम, आदि उपस्थित रही।

कार्यक्रम के अंत मे महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डां राजलक्ष्मी राय ने आये हुए आगन्तुको का आभार व्यक्त किया ।