July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी1मई24*पथ विक्रेता अधिनियम2014 लागू करने की मांग।

वाराणसी1मई24*पथ विक्रेता अधिनियम2014 लागू करने की मांग।

वाराणसी1मई24*पथ विक्रेता अधिनियम2014 लागू करने की मांग।

पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के 10 वर्ष पूरे होने पर हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी वाराणसी ने आयोजित की बैठक तथा जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा मांगपत्र

हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी पुरे देश में रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं का एक संयुक्त मंच है देश के अलग अलग राज्यों में पथ विक्रेताओं के मुद्दे पर काम करती है जैसा की विदित हो रेहड़ी-पटरी वालों के लिए आज ही के दिन “पथ विक्रेता अधिनियम 2014” बनाया गया था उसे बने हुए आज 10 वर्ष हो चुके हैं इन 10 सालों में इस अधिनियम को लागू करने का शुरुआती दिनों में जरूर प्रयास हुए लेकिन बाद में यह कागजों में ही सिमटकर रह गया कोरोना महामारी के बाद केंद्र सरकार ने सन् 2022 में “प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना” चलाई इसके बाद पथ विक्रेताओं का सर्वे किया गया और उन्हें योजना से जोड़ा गया लेकिन आज भी कुछ वेंडरों के अलावा ज्यादातर लोगों के पास वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं है इस अधिनियम के शुरुआती अनुच्छेद में नगर विक्रय समिति (TVC) बनाने का प्रावधान किया गया है जो कि वोटिंग द्वारा चुने जाएंगे, लेकिन ज्यादातर जगहों पर टीवीसी के मेंबर अपने चहेतों को बना दिया जाता है जिनको एक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है बैठक में अपनी बात रखते हुए पथ-विक्रेता अर्जून ने कहा कि हमारा सर्वे तो कर लिया गया है लेकिन आज तक सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया न ही हमारे लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था हो रही है हमारे सामने के दुकानदार हर रोज पटरी पर दुकान लगाने के एवज में 100रुपये लेते हैं,किससे फरियाद करें कोई सुनने वाला नहीं वहीं एक महिला विक्रेता ने बताया कि हम लोगों को शौचालय की बड़ी समस्या होती है,शौचालय के लिए कोई व्यवस्था नहीं है,हमें शौच के लिए अपने कमरे पर जाना पड़ता है एक दूसरे विक्रेता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि”हम रेलवे की जमीन पर कई पीढ़ियों से दुकान लगा रहें हैं लेकिन आएं दिन रेलवे के लोग परेशान करते हैं जब नगर निगम ने हमारा सर्वे कर लिया है तो वेंडिंग जोन बनाने में देर क्यों कर रहा है बैठकर में विकास,मंगल सोनकर,लोरिक बिंद,अर्जून,रोशन राज,रानी ,उषा देवी,गुड्डू, छोटेलाल,दीपक,शिवानी,सुरज, सुनील,कृष्ण कुमार, सविता साव,दशमी बहेलिया,अजय साहनी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन हरिश्चंद्र बिंद(उत्तर प्रदेश कार्डिनेटर हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी) ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.