वाराणसी19नवम्बर23*”फाइनल मैच में भारत की विजय पर माँ गंगा को चढ़ाएंगे पियरी”
“नमामि गंगे ने गंगा आरती कर किया विश्वकप विजय की कामना”
विश्वकप पर पूरे विश्व की नज़र बनी हुई है।आज भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए पूरा विश्व उत्साहित है।भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साहवर्धन के लिए काशी में गंगातट पर विशेष पूजन किया गया।नमामि गंगे वाराणसी महानगर की ओर से दशाश्वमेध घाट पर फाइनल मैच में भारत की विजय की कामना से माँ गंगा का दुग्धाभिषेक कर आरती उतारी गयीं।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि भारतीय टीम के विजयी होने पर माँ गंगा को पियरी अर्पित करेंगे।कहा कि पिछले सेमीफाइनल मैच में माँ गंगा और बाबा श्री काशी विश्वनाथ से कामना की गयीं थी।जिसे भगवान ने पूर्ण किया।महिला सदस्याओं ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर हम सभी छठी मैया से भी प्रार्थना करते हैं।इस दौरान रेनु जायसवाल, शिवांगी पाण्डेय, हनुमान गुप्ता, जय विश्वकर्मा, शम्भू निषाद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*