April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी18मार्च25*वृंदा नगर में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

वाराणसी18मार्च25*वृंदा नगर में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

वाराणसी18मार्च25*वृंदा नगर में होली मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन।

वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी। वृंदा नगर विकास समिति के तत्वाधान में बीते रविवार क़ो होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन वृंदा नगर कॉलोनी में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत शीतला माता के चरणों में स्वरांजलि अर्पित कर प्रसिद्ध गायक सुरेंद्र सिंह ने किया। इसके पश्चात चर्चित गायिका प्रतिमा पंडित ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। सुरेंद्र सिंह ने फाग गीतों से उपस्थित सभी लोगों क़ो झूमने पर मजबूर कर दिया।गायकों का साथ तबला पर मोतीलाल शर्मा, की बोर्ड पर संदीप और पैड पर इंद्रपाल ने बखूबी साथ दिया। कॉलोनी के बच्चे, बूढ़े,जवान और महिलाओ ने एक दूसरे क़ो अबीर ग़ुलाल लगाकर होली मिलन की शुभकामनायें दी।गुलाब की पंखुड़ियों से भी उपस्थित महिलाओ ने जमकर होली खेली। होली मिलन समारोह में अतिथि के रूप में पधारे वीडीए बोर्ड वाराणसी के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने उपस्थिति दर्ज कराकर कॉलोनी वासियों क़ो होली की शुभकामनायें दी और कहा कि वृंदा नगर विकास समिति द्वारा विकास कार्यों क़ो अमली जामा पहनाने के साथ होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कर सभी क़ो एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया है, जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में पाण्डेयपुर वार्ड के पार्षद अशोक मौर्या ने भी उपस्थिति दर्ज कराई व कार्यक्रम की सराहना किया। वहीं सरसौली पार्षद एवं बीजेपी महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कुसुम पटेल ने उपस्थित सभी लोगों क़ो ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी। पूर्व पार्षद सरसौली राजेंद्र पटेल ने अपने बेहतरीन गायन के साथ सभी क़ो शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का बेहतर संचालन नंद शंकर पाठक ने किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर समिति के संरक्षक कमलेश नारायण सिंह व अध्यक्ष उदयभान सिंह ने किया। उपस्थित सभी लोगों के लिए ठंडई के साथ नास्ते और भोजन की भी व्यवस्था वृंदा नगर विकास समिति द्वारा की गई थी। समिति के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह पुरी तत्परता के साथ व्यवस्था में लगे रहे। महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आये हुए अतिथियों एवं कॉलोनी वासियों की उपस्थिति के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के उपाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के साथ सदस्य गणों में डीके सिंह, संजीव सिंह, अनंगपाल सिंह, बालेश्वर सिंह, सीडी सिंह एस के पाण्डेय, मनोज सिंह, मनोज मिश्रा, पवन सिंह, आनंद द्विवेदी,गोविन्द सिंह, विजय सिंह एडवोकेट, जीतेन्द्र सिंह एडवोकेट, अवध बिहारी पाठक, बीके सिंह, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, जसवंत सिंह, विमल सिंह, सौरभ सिंह,दिगम्बर सिंह, सुबोध चंद सामंत समेत महिलाएं, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.