वाराणसी16जून24*काशी में गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया स्नान किया दान पुण्य।
वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। धर्म नगरी काशी में गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। गंगा दशहरा पर भोर से लगायत दिन चढ़ने तक गंगा स्नान के लिए लोग गंगा घाटों पर पहुंचते रहे।
बता दें कि प्राचीन दशाश्वमेधघाट, शीतला घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, मानसरोवर, अहिल्याबाई, पंचगंगा, शिवाला, भैसासुर, अस्सी घाट पर गंगा स्नान के लिए अलसुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे के उद्घोष के बीच स्नान, दान के बाद बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दरबार में भी हाजिरी लगाई। गंगा घाटों से लेकर बाबा के दरबार तक श्रद्धालुओं के चलते मेले जैसा नजारा दिखा।
गंगा दशहरा पर स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए गंगाघाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया था। गंगा घाटों से लेकर गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान विशेष नौका से पेट्रोलिंग कर रहे हैं और लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील भी कर रहे थे।
More Stories
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…