वाराणसी16अगस्त25*मालवीय शिशु विहार .मे हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
*
“स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत, और एकजुट भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।”
प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता मुखर्जी
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । मालवीय शिशु विहार विद्यालय। बीएचयू में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12. अगस्त से हुआ विद्यालय में प्रभात फेरी का प्रदर्शन बच्चों ने किया। इसके अतिरिक्त अन्य रंगारंग कार्यक्रम भी प्रतिदिन बच्चों ने प्रस्तुत किये । प्रधानाचार्या श्रीमती संचिता मुखर्जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया सभी ने झंडे को सलामी दिया ,राष्ट्रीय गान के तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को भावविभोर कर दिये । कक्षा चार और पांच के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर नामक नृत्य नाटिका का भावपूर्ण मंचन करके सब का मन जीत लिया। छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य की सफल प्रस्तुति दी ।
प्रधानाचार्या सुचिता मुखर्जी ने कहा “आइए आज हम सभी यह संकल्प लें कि हम स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत, और एकजुट भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
आये हुए अतिथियो का आभार उप प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू विश्वकर्मा ने धन्यवाद दिया।
उप प्रधानाचार्या मंजू विश्वकर्मा
अधयापक सारिका श्रीवास्तव
पूनम तिवारी ,अगत्या डिगरे
किरन सिंहममता सिंह
शिप्रा श्रीवास्तव बिन्दु, विनीता ,प्रियंका पदमा, हरप्रीत,अलका महिमा आदि मौजूद रही।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*