July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी11दिसम्बर23*प्रांतीय रक्षक दल का 75 वां स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) का आयोजन संपन्न*

वाराणसी11दिसम्बर23*प्रांतीय रक्षक दल का 75 वां स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) का आयोजन संपन्न*

वाराणसी11दिसम्बर23*प्रांतीय रक्षक दल का 75 वां स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) का आयोजन संपन्न*

प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग वाराणसी के तत्वावधान में दिनाक 11 दिसम्बर 2023 को जनपद स्तरीय 75वां पी0आर0डी0 स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ)का आयोजन काशी कृषक इण्टर कालेज हरहुआ, वाराणसी में सम्पन्न किया गया। पी0आर0डी0 स्थापना दिवस समारोह में जनपद के 66 पीआरडी जवानों द्वारा 7×3 के फॉरमेशन 3 टोलियों में प्रतिभाग किया गया, जिसमें 1 टोली महिला पी0आर0डी0 जवान सम्मिलित थी। पी0आर0डी0 स्थापना दिवस के अन्तर्गत पी0आर0डी0 जवानों का टोलियों के बीच कबड्डी, रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता एवं रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के मुख्य अतिथि श्री मनीष सांडिल्य (आई०पी०एस०) कमिश्नरेट, वाराणसी द्वारा परेड की सलामी ली गई। मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में पीआरडी जवानों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके परेड की तारीफ एवं शुभकामनाएं दी गई। स्थापना दिवस की कबड्डी प्रतियोगिता में टोली नंबर 2 प्रथम
रस्सा–कस्सी प्रतियोगिता में टोली नंबर 1 प्रथम
मार्च पास्ट में टोली नंबर 1 प्रथम, टोली नंबर 2 द्वितीय
टोली नंबर 3 तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड एवं खेल प्रतियोगिता के विजेता
एवं उपविजेता टोलियों के पी0आर0डी0 जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर श्री कुंजन सिंह सेवानिवृत व्यायाम प्रशिक्षक, श्री अवधेश नारायण सिंह सेवानिवृत्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं श्री विवेक रंजन यादव, विवेक सिंह, सुश्री रागिनी सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वाराणसी श्री बिरेंद्र प्रताप सिंह एवं श्री हरिशंकर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में श्री अजय कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.