August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी10मई2025*भारतीय सेना के शौर्य का गंगा आरती द्वारा किया अभिनंदन "

वाराणसी10मई2025*भारतीय सेना के शौर्य का गंगा आरती द्वारा किया अभिनंदन “

वाराणसी10मई2025*भारतीय सेना के शौर्य का गंगा आरती द्वारा किया अभिनंदन “

” श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से सेना के वीर जवानों का किया उत्साहवर्धन , जवानों को असीम शक्ति प्राप्त हो मांगा आशीर्वाद “

वाराणसी । सूर्योदय के साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वारा भारतीय सेना के उत्साहवर्धन से गूंज उठा । राष्ट्रध्वज तिरंगा और भारत माता की तस्वीर लेकर नमामि गंगे ने नागरिकों और पर्यटकों के साथ गंगा द्वार पर भारतीय सेना के शौर्य का अभिनंदन किया । गंगा द्वार से श्रीकाशी विश्वनाथ, भगवान सूर्यनारायण और मां गंगा की आरती उतारकर भारतीय सेना के जवानों के लिए असीम शक्ति और ऊर्जा का आशीर्वाद मांगा । ललिता घाट स्थित गंगा द्वार का परिसर भारत माता की जय, जय हिंद की सेना , वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष से सराबोर रह। भारतीय सेना के उत्साहवर्धन के पश्चात नमामि गंगे के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर गंगा द्वार पर स्वच्छता की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन है । पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर मिसाइल हमले के दुस्साहस को विफल करने के लिए पूरा भारतवर्ष सेना की सराहना कर रहा है । हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को और समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए हो रही इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान और हिम्मत को बढ़ाया है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, सुनील सोनी, राजेश्वरी, अभिषेक त्रिपाठी, रमेश सोनकर, सहित सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल रहे ।

Taza Khabar