वाराणसी10अगस्त25*यूपी में फिर गरजेगा बुलडोजर, ड्रोन से किया सर्वे; पुलिस लाइन चौराहे से हटाया जाएगा अतिक्रमण*
वाराणसी। कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहे तक शेष मकानों तोड़ने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। दोनों स्थानों पर चौड़ीकरण की जद में आ रहे मकान मालिकों को लोक निर्माण सूचना देने के साथ मुआवजा बांट रहा है।
वहीं, रविवार को पुलिस लाइन चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे मकानों को तोड़ने से पहले शनिवार को कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने ड्रोन सर्वे कराया। एक-एक मकानों और अतिक्रमण चिह्नित करने के साथ कई लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही जिससे उनका अधिक नुकसान नहीं हो सके।
कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 88 प्रतिशत मकानों को लोक निर्माण विभाग ने तोड़ दिया है। पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक करीब 300 मीटर दूरी तक चौड़ीकरण की जद में आ रहे मकानों को तोड़ना शेष है। कुछ माह पहले पीडब्ल्यूडी पोकलेन और जेसीबी लेकर तोड़ने गई थी लेकिन वहां रहने वालों ने मोहलत मांगते हुए अंत में तोड़ने की बात कही।
उन्हें खुद तोड़ने को कहा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कचहरी से संदहा और पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं होने पर बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को जल्द से जल्द योजना पूरी कराने को कहा।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*