वाराणसी07मई25*बरेका परिसर में रात्रिकालीन ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का सफल आयोजन –
इमरजेंसी सायरन बजते ही छा गया अंधकार, सजग दिखा नागरिक सुरक्षा तंत्र
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर में 07 मई, 2025 को रात्रि 8:00 बजे एक रोमांचक और गंभीर ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जैसे ही इमरजेंसी सायरन की तीव्र ध्वनि परिसर में गूंजी, पूरे क्षेत्र में मात्र कुछ ही क्षणों में अंधकार छा गया। पूरे 10 मिनट तक बरेका का समूचा परिसर ब्लैकआउट में डूबा रहा, जो कि एक युद्धकालीन परिदृश्य में आपातकालीन प्रतिक्रिया की कसौटी को परखने का महत्वपूर्ण प्रयास था।
इस ड्रिल का आयोजन नागरिक सुरक्षा संगठन, बरेका द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य शत्रु आक्रमण या अन्य आपात स्थितियों में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की रणनीति को परखना था।
इस अवसर पर बनारस के मंडलायुक्त श्री एस.राजलिंगम
जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार
अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस. चिनप्पा, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्री महेश प्रताप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक तथा सदस्यगण मौके पर मौजूद रहे। सभी ने इस ब्लैकआउट के दौरान सुरक्षा उपायों, दिशा-निर्देशों और आपसी समन्वय को बारीकी से परखा और उसकी सराहना की।
ड्रिल के दौरान बरेका नागरिक सुरक्षा टीम ने यह सुनिश्चित किया कि लाइटें बंद रहें, खिड़कियाँ ढंकी रहें और पूरे परिसर में पूर्ण अनुशासन बना रहे। उपस्थित अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की कार्यप्रणाली और तत्परता को उत्कृष्ट बताया।
यह आयोजन न केवल सुरक्षा के प्रति सजगता का परिचायक रहा, बल्कि बरेका के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं निवासियों के लिए एक जीवंत सीख भी सिद्ध हुआ। यह मॉक ड्रिल भविष्य की किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए बरेका को पूरी तरह से तैयार करने की दिशा में एक प्रशंसनीय एवं दूरदर्शी पहल रही
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक