वाराणसी06मार्च24*घाटों पर गूँजा “मैं हूँ मोदी का परिवार”
नमामि गंगे ने महाशिवरात्रि के पूर्व केदारघाट शिव कचहरी में की स्वच्छता रूपी सेवा
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर काशी के गंगातट पर शिवालयों में नमामि गंगे की ओर से स्वच्छता अभियान पिछले कई दिनों से चलाया जा रहा हैं।छठवें दिन केदारघाट गंगाकिनारे शिव कचहरी में सफाई की गयीं।कई प्राचीन शिवलिंग की सेवा कर देवाधिदेव महादेव से विश्व कल्याण की कामना की गयीं।गंगाजल से अभिषेक के उपरांत तेल, पुष्पाहार, भष्मादि अर्पित की गयी।हर हर महादेव के जयघोष संग दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से गंगातट पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।साथ ही नमामि गंगे वाराणसी महानगर भाजपा विभाग के सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में सदस्यों ने गंगातट पर मैं हूँ मोदी का परिवार मुहिम से आमजन को जुड़ने का आह्वान किया।पीएम मोदी के चित्र व हाथों में लिखी तख्तियों के साथ मैं हूँ मोदी का परिवार का जोरदार गर्जना की।लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री व काशी के जनप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी काशी ही नहीं अपितु संपूर्ण देशवासियों को मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित करते हैं।उनकी आत्मीय भावना काशी के प्रति विशेष रूप से जुड़ी हैं।ऐसे में हम सभी उनके परिवार के सदस्य हैं।आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, रश्मि साहू, उत्कर्ष कुशवाहा, जय विश्वकर्मा, रतन साहू आदि थें।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें