वाराणसी04अगस्त24*आया सावन झूम व तीज महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम में लिया भूमिहार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा।
वाराणसी से नीलिमा रॉय के साथ किरन सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी* महिला भूमिहार समाज का आया सावन झूम व तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कैट स्थित सूर्या होटल मे किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना” वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघनम कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा ” गीत से किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा राय भारतीय प्रशासनिक अधिकारी),डॉक्टर इंदु सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मंजू सिंह,डॉक्टर सरोज पांडे,प्रोफेसर ऊषा किरन राय ,राज किरन राय ने किया ।
मुख्य अतिथि का स्वागत महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा. राजलक्ष्मी राय एवं पूनम सिंह द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉक्टर सीमा,पूनम सिंह किड्स बेली स्कूल ,सुमन सिंह,अनिता राय,पूजा राय , सोनिया राय,किरन सिंह ,प्राची राय ने किया ।
आया सावन झूम व तीज महोत्सव मे सभी उपस्थित महिलाएं हरे रंग के परिधान में उपस्थित थी।
इसमें उपस्थित महिलाओं ने एक से एक बढ़कर लोक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। साथ ही सावन व तीज के गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया बिमला राय की कजरी “अब की सावन मे हो सजनवा बोल़ घर कहिया अइवा न ” व इसके बाद सुमन राय की कजरी ” सावन मस्त महिना पिया नौकरिया छोड घर आव ” के गीत पर उपस्थित सभी महिलाओ ने झूम कर झूमा इन्होने गीत के माध्यम से अपने पिया को अपने मन की बात बताने का प्रयास किया । सावन और तीज के गीत पर उपस्थित सभी महिलाओ ने खूब आंनद उठाया । कीड्स वैली स्कूल के छोटे बच्चों ने अपने नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच सावन व्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजयी को मुख्य अतिथि डा इन्दु सिंह ने रनर नीलू सिंह रनरअप अमृता सिंह को क्राउन व सैशे पहनाकर पहनाकर पुरस्कार दिया।
आये हुए आगुंतकों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने दिया ।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें