वाराणसी से नीलिमा रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
वाराणसी03मई24*गोपाल मंदिर चौखंभा पर श्रीमद् भागवत का काफी भव्य आयोजन हो रहा है।
वाराणसी में स्थित चौक पर गोपाल मंदिर चौखंभा पर श्रीमद् भागवत का आयोजन काफी भव्य रूप से हो रहा है।
जगद्गुरु वल्भाधीश षष्ठ पीठ के पिठाधिश्वर जयजय जी महाराज के संरक्षण में अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पारायण का विहंगम कार्यक्रम सुचारू रूप से चौखम्भा के गोपाल मंदिर में चल रहा है । पारायण करने के लिए लगभग पचास ब्रह्मण वाराणसी से तथा अन्य विप्र श्रीधाम वृन्दावन है आए हैं । पारायण के क्रम को पं०दिनानाथशरणजी,पं०विश्वकान्ताचार्यजी,पं धनंजय पाण्डेय जी सम्पादित करा रहे हैं । कार्यक्रम का आचार्यत्व पं०विकाश दिक्षित गुरुदेव के माध्यम से सुसम्पन्न कराया जा रहा है ।
More Stories
मथुरा04जुलाई25* अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर04जुलाई25*को रक्षा संस्थानों में किये जा रहे आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के संबंध में।
मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा