वाराणसी01अप्रैल25*वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए
आखिरकार वक्फ बिल के समर्थन में चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी जैसे तमाम नेता आ गए और इन्होंने साबित कर दिया कि हमको मुसलमानों के वोट से या सेकुलर वोट से कोई मतलब नहीं है हम भाजपा के साथ रहेंगे बिल का समर्थन करेंगे और वक्फ अमेंडमेंट बिल को पास कराकर दम लेंगे पहचानो इन नेताओं को और हमेशा के लिए इनसे सावधान हो जाओ और जब इलेक्शन आए और आपके दरवाजे आए तो इनको मुंहतोड़ जवाब दो यही वक्त का तकाज़ा और बायकॉट करो उन नेताओं का जो भी इन पार्टियों में है खासकर कर मुसलमानों का दूसरों से हम क्या गिला और शिकवा करें गद्दार तो हमारे सफ़ों में भरे पड़े है ।
अब देखना सिर्फ यह बाकी है कितने ऐसे जमीर वाले हैं जो इन पार्टियों से इस्तीफा दे रहे हैं ?
अतहर जमाल लारी
पूर्व सांसद प्रत्याशी वाराणसी लोकसभा
More Stories
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*
बाँदा16अक्टूबर25* कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक संपन्न हुई।
प्रयागराज16अक्टूबर25*एसआरएन में डॉक्टरों ने रचा इतिहास!!*