August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ललितपुर28अगस्त25*राज्यपाल का अवैध शराब पर प्रहार, बोली- 25-25 महिलाएं हाथ में डंडा लेकर निकले और भट्ठियों को तोड़ दें*

ललितपुर28अगस्त25*राज्यपाल का अवैध शराब पर प्रहार, बोली- 25-25 महिलाएं हाथ में डंडा लेकर निकले और भट्ठियों को तोड़ दें*

ललितपुर28अगस्त25*राज्यपाल का अवैध शराब पर प्रहार, बोली- 25-25 महिलाएं हाथ में डंडा लेकर निकले और भट्ठियों को तोड़ दें*

ललितपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शराब को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25-25 महिलाएं हाथ में डंडा लेकर निकले और शराब की भट्ठियों को तोड़ दें। वहीं उन्होंने सरकार को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा इतने लाइसेंस नहीं देना चाहिए। समाज को विद्यालय की जरुरत है, शिक्षित बनने की जरूरत है। पुलिस लाइन के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरने पर राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ और परिवार ने राजपाल आनंदीबेन का स्वागत किया। ललितपुर के कल्याण सिंह सभागार में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अगवाई में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधायुक्त बनाने के लिए किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-स्कूल किट एवं मेडिकल किट बांटी। इस दौरान मंच पर एक बच्चे को देख उन्होंने उसे हाथों से गोदी में उठा लिया। कल्याण सिंह सभागार में राज्यपाल के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें छोटे-छोटे बच्चे देशभक्ति के मनमोहन संगीत के साथ नृत्य करते नजर आए। जिसको देख राज्यपाल सहित सभी अतिथियों ने खूब सराहा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कल्याण सिंह सभागार में आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट पर काले कपड़े पहनकर आई महिला को सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर काले कपड़े पहनकर जाने पर रोक है। नतीजतन महिला को वापस जाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शराब को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन से कहा था कि संकल्प कराइए कोई भी अध्यापक शराब न पीता हो। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था बेटियां गौर से सुने अपने पति का सलेक्शन करें तो वह देखें कि वह शराबी न हो। यही नहीं छात्र-छात्राओं से उन्होंने अपील भी की थी कि गांव- गांव जाइए और शराब से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर जागरूक करिए।

Taza Khabar