November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर2नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखीमपुर2नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखीमपुर2नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

● सिर मुड़ाते ही पड़े ओले — यह कहावत बेलरायां चीनी मिल से स्थानांतरित होकर गुलरिया चीनी मिल पहुंचे किसानों पर सटीक बैठती है, बीते 31 अक्टूबर को इंडेंट जारी होने के बाद आज 2 नवम्बर तक गुलरिया चीनी मिल की कोई व्यवस्था नहीं बन सकी, मिल प्रशासन मौन है और किसान परेशान हैं

● पलिया में आंदोलनकारियों की मेहनत लाई रंग, ट्रैक का हुआ निरीक्षण, रेल इंजन पहुंचा पलिया, 4 नवम्बर से शुरू होंगी छोटी लाइन की ट्रेनें

● बिजुआ चौकी क्षेत्र में बड़ी चोरी, पुलिस गश्त की खुली पोल, बंदूक समेत लाखों का माल चोरी, पुलिस देर रात से तलाश में जुटी लेकिन अब तक खाली हाथ, लंबे समय बाद चोरों ने दी दस्तक जिससे पुलिस पर उठे सवाल

● गुलरिया चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों के बीच झड़प, एक किसान को बचाने के लिए उसे कांटा कक्ष में किया गया बंद
[02/11, 2:17 pm] +91 87265 52793: चिराग तले अंधेरा-

लखीमपुर खीरी — सदर ब्लॉक के बीडीओ ज्ञानेंद्र सिंह की सरकारी गाड़ी बिना बीमा और फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी। वाहन पर हूटर लगा था, जो नियमों के तहत प्रतिबंधित है। संकटा देवी चौराहे पर प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ने वाहन को रोककर चालान किया और सीज कर दिया।

वही BDO ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह गाड़ी उनको सरकारी काम काज के लिए मिली है ,फिटनेस व बीमा संबंधित जानकारी उनको नहीं थी
[02/11, 2:18 pm] +91 87265 52793: लखीमपुर – मेला मैदान में अलझे उलझे बड़े बड़े गणमान्य और सम्मानीय लोगों को राष्ट्रध्वज और वीरांगनाओं से कोई मतलब नहीं….
[02/11, 2:18 pm] +91 87265 52793: लखीमपुर खीरी — जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर लगी रोक कागजों तक सीमित रह गई है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट चालकों की बाइक में खुलेआम पेट्रोल भरा जा रहा है। शुरुआती दिनों में चले अभियान के बाद अब कार्रवाई ठंडी पड़ गई है। डीएसओ अंजनी सिंह ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पंपों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
[02/11, 2:18 pm] +91 87265 52793: लखीमपुर खीरी – जिले की 189 से अधिक परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों को हटाने की स्वीकृति और 1.45 करोड़ का बजट जारी हो चुका है,

लेकिन अफसरों की लापरवाही से काम अब तक शुरू नहीं हुआ है

शासन ने चेतावनी दी है कि जल्द काम पूरा न होने पर कार्रवाई होगी, फिलहाल टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई गई है

Taza Khabar