लखीमपुर खीरी6नवम्बर25*देव दीपावली के अवसर पर रामनगर मोहल्ले के रघु मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ
लखीमपुर खीरी*बीती रात देव दीपावली के अवसर पर रामनगर मोहल्ले के रघु मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव का आयोजन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर को रोशन किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री आशू मिश्रा, पूर्व सभासद अनूप शुक्ला, सभासद मनोज राज, बृजराज सिंह व उनकी युवा टीम ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का समापन भगवान रामलला की आरती और आतिशबाजी के साथ हुआ। मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक डॉ. ईरा श्रीवास्तव, बार संघ अध्यक्ष राजीव पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*