July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखीमपुर खीरी29जुलाई25* नगरीकरण से बदली पंचायत सीमाएं, 2 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित

लखीमपुर खीरी29जुलाई25* नगरीकरण से बदली पंचायत सीमाएं, 2 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित

लखीमपुर खीरी29जुलाई25* नगरीकरण से बदली पंचायत सीमाएं, 2 अगस्त तक आपत्तियां आमंत्रित

ग्राम पंचायत भीरा को नगर पंचायत घोषित किए जाने से बिजुआ ब्लॉक के वार्ड घटकर 112 रह गए। भीरा की पूरी 20,605 जनसंख्या अब नगरीय क्षेत्र में शामिल है।

🔹 जुगनूपुर की 5,641 जनसंख्या भी नगर क्षेत्र में
धौरहरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जुगनूपुर की जनसंख्या नगर पंचायत धौरहरा में समाहित की गई। इससे क्षेत्र और जिला पंचायतों की सीमाओं में बदलाव हुआ।

🔸 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आपत्तियां ली जाएंगी
जनसंख्या पुनर्गणना व परिसीमन प्रकाशित, आपत्तियां जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत या डीपीआरओ कार्यालय में दी जा सकती हैं।

Taza Khabar