लखीमपुर खीरी21दिसम्बर* के ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा मिर्जापुर ग्रंट का मजरा कोरैली में प्रधान की दबंगई के चलते गरीब का उजाडा गया घर*
*आपको बताते चलें ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा मिर्जापुर ग्रंट का मजरा करौली निवासी नत्थू लाल पुत्र मगरे ने बताया कि हम परिवार सहित 15 साल पूर्व प्रधान राजकुमार ने ग्राम समाज की जमीन पर रहने के लिये हमारे परिवार को दी थी वर्तमान प्रधान नवल व उनके सहयोगी रामपाल दिनेश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम करौली ने हमारे घर आकर पडे हुये छप्पर को नोच कर फेंक दिया खाने पीने व लेटने बैठने की सामग्री को उठाकर जला दिया फिर भी वह लोग न माने तो ट्रैक्टर मगा कर हेरंग से जमीन को जोतवा दिया हम लोग न्याय की गुहार लगाते हुये थाने में प्रार्थना पत्र दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उसके बाद न्याय की गुहार लगाते हुये उपजिलाधिकारी गोला को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया परंतु वहां पर भी न्याय नहीं मिला आपको बता दें पूर्व में भी प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने मिल कर सरकारी राजस्व का दुरुपयोग करते हुये बिना मानक के इंटरलॉक लगवा दी जब इस बात की सूचना एडीओ पंचायत कुंभी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दी गई तो उसकी जांच हुई जांच में सारे तथ्य सत्य पाये गये लगातार प्रधान गरीबों का शोषण कर रहा और आये हुये ग्राम सभा के राजस्व का दुरुपयोग कर रहा लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे गरीबों को राहत व ग्राम समाज में आये हुये राजस्व को नियमानुसार उपयोग में लाया जाये*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳आशीष राठौर पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया 🇮🇳🇮🇳🇮🇳मेरा भारत महान

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम