लखीमपुर खीरी 26/11/2025*संक्षेप बुलेटिन
● मितौली: अस्पताल रोड पर आवारा सांड के हमले से एक महिला और एक युवती गंभीर रूप से घायल। महिला को लखीमपुर रेफर किया गया, युवती सीएचसी में भर्ती। सांड ने वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया। व्यापार मंडल ने सांड पकड़े जाने की मांग की।
● मितौली: जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी। परीक्षा 13 दिसंबर को जिले के 15 केंद्रों पर आयोजित होगी। 80 सीटों के लिए 5679 आवेदन आए।
● पलिया: पटिहन चौराहे पर खोखे को निशाना बनाने वाले नाबालिग चोरों में से तीन पकड़े गए। गैंग का सरगना अब भी फरार है।
● गोला गोकर्णनाथ: अज्ञात वाहन की टक्कर से भूमि विकास बैंक गोला के अध्यक्ष हरद्वारी लाल वर्मा की मौत। विधायक अमन गिरी और नगर पालिका अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे।
● गोला गोकर्णनाथ: महिला से छेड़छाड़ और पति से मारपीट का मामला दर्ज। आरोपी युवक जितेंद्र पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट।
● गोला गोकर्णनाथ: सड़क हादसे में मौत की रिपोर्ट दर्ज। बाइक की टक्कर से रामप्रसाद नामक वृद्ध की मौत हुई थी।
● हैदराबाद थाना क्षेत्र: पशु चोर सक्रिय। दो दिन में चार गांवों से आधा दर्जन भैंस और भैंसे चोरी। ग्रामीणों में आक्रोश।
● मैलानी: थाने में UPCOP सिस्टम पर ई-एफआईआर अपलोड करने में 10–10 दिन की देरी। ग्रामीणों ने कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। प्रभारी ने “नेटवर्क समस्या” को कारण बताया।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*