लख़नऊ24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कमीशनखोरी केस में निकांत जैन को मिली जमानत, IAS अभिषेक प्रकाश पर कार्रवाई न होना सवालों के घेरे में, एंटी करप्शन कोर्ट से निकांत जैन को जमानत मिल गई, अभिषेक प्रकाश के लिए कमीशनखोरी का है आरोपी, 20 मार्च को गोमती नगर से अरेस्ट हुआ था निकांत,k निकांत के खिलाफ SIT ने कोर्ट चार्जशीट दाखिल की है, मुख्य आरोपी IAS अभिषेक प्रकाश से अबतक पूछताछ नहीं, SIT के पास अभिषेक प्रकाश का एक भी बयान मौजूद नहीं, पीड़ित कंपनी अधिकारी ने स्पष्ट आरोप लगाया था, क्या SIT पर दबाव है अभिषेक प्रकाश को बचाने का?, जब पीड़ित ने नाम लिया, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं?, इस मामले ने जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया?
➡लखनऊ- यूपी में 1 IAS,6 पीसीएस अफसरों का तबादला, नवनीत सेहारा CDO सिद्धार्थनगर बनाए गए, उदित नारायण सेंगर एसडीएम मेरठ बनाए गए, विकास कश्यप अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद बने, पंकज प्रकाश राठौर नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर, हिमांशु कुमार गुप्ता प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ, अजय मिश्रा कुलसचिव बीआर अंबेडकर विवि आगरा, अमित राठौर द्वितीय कुलसचिव बटलर विवि कानपुर
➡लखनऊ- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हाईटेक होंगे ऑडिटोरियम , विभूति खण्ड में 2008 में बनकर तैयार हुआ था प्रतिष्ठान, वर्ष 2010 से सामुदायिक उपयोग के लिए खोला गया, 15 साल बाद प्रतिष्ठान में बड़े स्तर पर अपग्रेडेशन होगापब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस होगा आईजीपी परिसर, एलडीए VC प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुआ टेंडर.
➡लखनऊ- अवैध निर्माण पर एलडीए के तेवर सख़्त, LDA जोन 4 और 7 में हुई बड़ी कार्रवाई, IIM रोड पर 10 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, ठाकुरगंज और बाजारखाला में अवैध निर्माण सील, 2 अवैध कॉमर्शियल बड़े निर्माण हुए सील, बिना नक्शा बिना लेआउट के हो रहा था निर्माण
➡लखनऊ- सोलर इंडस्ट्री लगाने के नाम पर कमीशन का मामला , आरोपी निकांत जैन को एंटी करप्शन कोर्ट ने दी ज़मानत, 2-2 लाख रुपए के दो बॉन्ड्स पर मिली ज़मानत, निकांत जैन पर करोड़ों रुपए कमीशन मांगने का आरोप, गोमती नगर पुलिस ने निकांत को किया था गिरफ्तार, मामले की विवेचना कर रही है एसआईटी
➡लखनऊ- वकीलों और दूसरे गुट के बीच मारपीट, मारपीट में 2 वकील गंभीर घायल हुए , सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, घटना के बाद वकीलों में भी आक्रोश, लखनऊ के थाना विभूतिखंड क्षेत्र की घटना
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद में 6 युवकों के अपहरण का प्रयास, कार सवार बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की, जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर किडनैप की कोशिश, बदमाशों ने दिल्ली-लखनऊ एनएच से किया अपहरण, 2 कारों में अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लोगों को छुड़ाया, मुठभेड़ में 2 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी, 2 बदमाश मौके से फरार होने में रहे कामयाब, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया, मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में हुई मुठभेड़
➡सहारनपुर – स्कूल प्रबंधक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप , स्कूल की महिला शिक्षिका ने लगाया आरोप, पीड़िता ने परिजनों संग कोतवाली में शिकायत की, पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया- एसपी , आरोपी को गिरफ्तार कर लिया- SP देहात सागर जैन, जिले के देवबंद इलाके का है पूरा मामला
➡गाजियाबाद- जिले में कोरोना की दस्तक से मचा हड़कंप, एक साथ 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, बंगलुरू से आए बुजुर्ग दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव, बृजबिहार की 18 साल की युवती भी पॉजिटिव, 36 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, स्वास्थ्य विभाग ने सूची जारी कर दी जानकारी
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद के रेलवे अस्पताल में सुविधाएं नदारद, मरीजों को रेलवे अस्पताल नहीं देता प्राथमिक उपचार , मरीज को जीआरपी वाले जिला अस्पताल लाते हैं, डॉक्टर्स और RPF के बीच अक्सर रहता है विवाद, बिना प्राथमिक उपचार मरीज को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल
➡शाहजहांपुर- टाइगर ने किसान पर हमला किया, किसान गंभीर रूप से जख्मी हुआ, खेत में काम कर रहा था किसान मोहम्मद, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, थाना खुटार के छापाबोझी इलाके की घटना.
➡बिजनौर- गंगा में नहाते समय दो लड़के डूबे, मौत, पांच दोस्त गए थे गंगा में नहाने, तनवीर और समीर की डूबकर मौत, पुलिस ने दोनों नाबालिगों के शव निकलवाए, मंडावर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खादर गंगा का मामला.
➡सुल्तानपुर – बदमाश एजाज अहमद ने दी जानलेवा धमकी, पैरवी करने पर विपक्षी के ड्राइवर को धमकाया, सोशल मीडिया पर मामले का वीडियो वायरल, पीड़ित शहंशाह की तहरीर पर केस दर्ज, देहात कोतवाली के भुल्की गांव का मामला.
More Stories
जम्मू कश्मीर01जुलाई25*4 अगस्त को होगी जिसमें 500 मजदूरों एवं महिलाओं के शामिल होने की संभावना है।
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते