September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ8सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ8सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ8सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[08/09, 9:44 am] +91 81888 99938: लखनऊ

लखनऊ से होकर गुजरेंगी 2 पूजा स्पेशल ट्रेनें

दशहरा दिवाली व छठ पूजा को लेकर चलेंगी ट्रेनें

दिल्ली दरभंगा पूजा स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोज चलेगी

नई दिल्ली मानसी पूजा स्पेशल भी 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोज चलेगी
[08/09, 9:44 am] +91 81888 99938: लखनऊ

सीवर सफाई को लेकर लखनऊ नगर निगम सदन में हुआ संग्राम

पार्षदों ने किया बवाल कंपनी पर लापरवाही का आरोप

कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की उठी मांग

निजी कंपनी शहर में नहीं सुधार पाई व्यवस्था

10 सालों से कंपनी कर रही सीवर सफाई का काम

नगर निगम अधिकारियों और SUEZ कंपनी के साथ मिली भगत कर काम करने का आरोप
[08/09, 9:44 am] +91 81888 99938: लखनऊ

यूपी के कई जिलों मेँ बाढ़ का कहर.

मथुरा, अलीगढ, शाहजहापुर, पीलीभीत, कानपुर देहात, औरैया, इटावा व कन्नौज समेत कई जिले प्रभावित.

सैकड़ो गाँव बने टापू, लाखों की आबादी प्रभावित.

यमुना मेँ उफान से आगरा मेँ एक लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित.

50 से अधिक कालोनीयों और 60 गाँव मेँ भरा पानी.

कानपुर के आसपास जिलों मेँ तीसरी बार नदिया खतरे के निशान से ऊपर.

गंगा, रामगंगा, यमुना व चंबल नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेमी ऊपर.

फरुखाबाद मेँ 350 गाँव बाढ़ से प्रभावित.

अवध क्षेत्र के पांच जिलों मेँ बाढ़ प्रभावित स्थानों पर समस्या.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मेँ NDRF व SDRF अलर्ट पर.
[08/09, 9:45 am] +91 81888 99938: लखनऊ

फर्जीवाड़ा करके x-ray टेक्निशियन बनने वालों पर fir की तैयारी है रविवार को अवकाश के बावजूद स्वास्थ्य विभाग महानिदेशालय खुला रहा संबंधित जिलों के सीएमओ पहुंचे और उन्होंने निदेशक को जालसाजी करके नौकरी पाने वालों के दस्तावेज सौंपे। अब महानिदेशालय में उपलब्ध दस्तावेजों से इनका मिलान होगा इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी वर्ष 2016 में 403 एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती हुई थी। इस भर्ती में फर्जीवाड़ा अब खुलकर सामने आ रहा है एक नाम के कई लोगों द्वारा अलग-अलग जिलों में नौकरी करने का मामला सामने आया है रविवार को हाथरस रामपुर फर्रुखाबाद बदायूं बलरामपुर और बांदा के सीएमओ महानिदेशालय पहुंचे थे उन्होंने निदेशक को उनके दस्तावेज सौंपने के साथ ही जिलों में हुई जांच के तथ्यों के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक अर्पित नाम से 6 जिलों में नौकरी करने वाले मामले में हाथरस छोड़कर बाकी पांच जिलों के टेक्नीशियन गायब हैं आधार कार्ड मार्कशीट और पंजीयन में जालसाजी की गई। इस मामले में आगे की जांच महानिदेशालय से होगी इसके अलावा अंकुर और अर्पित नाम से कई जिलों में नौकरी करने वाले मामले में मैनपुरी मुजफ्फरनगर हरदोई लखीमपुर गोंडा बदायूं आजमगढ़ और ललितपुर से रिपोर्ट मांगी गई है।
[08/09, 9:45 am] +91 81888 99938: चिकित्सकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा दिवाली से पहले मिलेगी

इसका लाभ 11 लाख शिक्षकों के साथ उनके 60 लाख से अधिक परिजनों को मिलेगी

यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क रहेगी

इस सुविधा का लाभ बेसिक में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षक ,शिक्षामित्र , अनुदेशक रसोइया माध्यमिक के अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षक व सेल्फ फाइनेंस विद्यालयों के शिक्षक उच्च में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षक और सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालयों के शिक्षकों और उनके परिजनों को मिलेगा
[08/09, 9:45 am] +91 81888 99938: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 सितंबर की शाम काशी पहुंचेंगे

11 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और देर शाम गंगा आरती देखेंगे। 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करके काशी से रवाना होंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री को 10 और 11 सितंबर तक काशी में रुकना था। ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे आएंगे। उनका दौरा डेढ़ घंटे का रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे।
[08/09, 9:46 am] +91 81888 99938: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में नव चयनित 22 एक्सरे टेक्नीशियन और 1112 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इनका चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा किया गया है।

2016 में टेक्नीशियन की फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग फूंक- फूक कर कदम बढ़ा रहा है।

नव चयनित 22 एक्सरे टेक्नीशियन के बारे में नए सिरे से पुलिस के जरिए सत्यापन कराया गया है।

इनके सभी प्रमाण पत्रों की संबंधित संस्थाओं से सत्यापन कराया गया है।
[08/09, 9:46 am] +91 81888 99938: लखनऊ

Pet परीक्षा में 31 सॉल्वर गिरफ्तार

प्रयागराज में 3
अलीगढ़ बुलंदशहर गाजियाबाद जालौन लखनऊ मथुरा मिर्जापुर सहारनपुर में 2
आगरा अंबेडकर नगर अयोध्या गौतम बुद्ध नगर गाजीपुर हापुड़ झांसी कन्नौज कानपुर नगर संत रविदास नगर शाहजहांपुर वाराणसी में 1

PET की परीक्षा 48 जिलों के 1479 केंद्रों पर हुई

76.70 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे

5.90 लाख ने छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 16 सितंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगा

शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ शिक्षक संघ प्रदर्शन करेगा

शिक्षक संघ की हुई बैठक में लिया गया फैसला

सभी जिलों के BSA कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
[08/09, 9:48 am] +91 81888 99938: बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लखनऊ के चार जोन अमौसी, लखनऊ मध्य, जानकीपुरम और गोमतीनगर में एक नवंबर से वर्टिकल सिस्टम लागू करने की तैयारी

इसके तहत कुल 14.50 लाख उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज कराने और निस्तारण की बेहतर व्यवस्था मिलेगी

इसके लिए 21 हेल्प डेस्क बनाई जा रही हैं। इन हेल्प डेस्क पर मौजूद सहायक उपभोक्ताओं की शिकायतें कंट्रोल रूम के 1912 नंबर पर दर्ज कराएंगे।

शिकायत का निस्तारण होने के बाद उपभोक्ता को सूचित भी किया जाएगा। हेल्प डेस्क ऐसे स्थानों पर खोली जा रही हैं, जहां उपभोक्ताओं को आसानी से पहुंचने की सुविधा हो

इन सेंटरों से विद्युत लोड बढ़ाने घटाने नाम परिवर्तन कराने ,नया कनेक्शन न मिलने गलत बिल सही कराने बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत जैसी सुविधा मिलेगी
[08/09, 9:48 am] +91 81888 99938: बेसिक शिक्षा विभाग ने 5352 नियमित विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति

परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए होगी शिक्षकों की नियुक्ति

बेसिक शिक्षा विभाग में अभी 80 हजार दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे है

विशेष श्रेणी के बच्चों में सीखने बोलने व्यवहार से संबंधित समस्या रहती है

इन्हें पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी
[08/09, 9:49 am] +91 81888 99938: लखनऊ

यूपी सरकार अवैध कालोनियों पर सख्त

बिना लेआउट बस रही कॉलोनियों पर लगेगी रोक

पात्रता दायरे में आने वाली कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया होगी शुरू

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को मिलेगा मौका

प्राधिकरण व आवास विकास परिषद से अनुमति लेकर कितनी कॉलोनियां बस रही हैं, इसके लिए होगा सर्वे
[08/09, 9:49 am] +91 81888 99938: लखनऊ

लखनऊ में लगेगा स्टार क्रिकेटरों का जमावड़ा

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होंगे मुकाबले

दोनों के बीच 2 चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे

अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में होंगे मैच

पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर को खेला जाएगा

दोनों टीमों के खिलाड़ी 12 सितंबर को पहुंचेंगे लखनऊ 13 सितंबर से होगा अभ्यास

श्रेयस अय्यर करेंगे भारत ए की कप्तानी
[08/09, 9:54 am] +91 81888 99938: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक ही पते पर तीन फेक कंपनियां चला कर 120 करोड़ रुपए का फर्जी कारोबार दिखाया गया। इसके जरिए 16 करोड़ रुपए का टैक्स चोरी की गई। मामला सामने आने के बाद राज्य कर विभाग ने तीनों कंपनियों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
[08/09, 10:02 am] +91 81888 99938: लखनऊ

KGMU में किडनी प्रत्यारोपण की रफ्तार तेज

लिवर प्रत्यारोपण की गाड़ी पटरी से उतरी

200 से ज्यादा मरीज लिवर ट्रांसप्लांट के इंतजार में

राजधानी का एकमात्र सरकारी संस्थान है KGMU

निजी अस्पतालों के मुकाबले आधी कीमत पर होता है ट्रांसप्लांट

सुविधाएं होने के बावजूद प्रक्रिया बेहद सुस्त

लंबी लाइन के बावजूद प्रत्यारोपण की गति नहीं बढ़ी

मरीज निजी अस्पतालों का रुख करने को मजबूर
[08/09, 10:02 am] +91 81888 99938: लखनऊ

सीवर सफाई को लेकर लखनऊ नगर निगम सदन में हुआ संग्राम

पार्षदों ने किया बवाल कंपनी पर लापरवाही का आरोप

कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की उठी मांग

निजी कंपनी शहर में नहीं सुधार पाई व्यवस्था

10 सालों से कंपनी कर रही सीवर सफाई का काम

नगर निगम अधिकारियों और SUEZ कंपनी के साथ मिली भगत कर काम करने का आरोप
[08/09, 10:03 am] +91 81888 99938: लखनऊ

बस स्टॉप स्थित शराब की दुकान में लगी आग

गोसाईगंज बस स्टॉप पर शराब की दुकान में लगी आग

मौके पर इंस्पेक्टर गोसाईगंज व दमकल कर्मी मौजूद

दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास
[08/09, 10:52 am] +91 81888 99938: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “…इस चुनाव में अंतर आत्मा की आवाज के आधार पर मतदान होगा और जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी जीतेंगे क्योंकि वे किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार नहीं है या किसी चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ रहे हैं… पहले पीएम मोदी जवाब दें कि पिछले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ योग्यतम थे लेकिन आपने उन्हें अपमानजनक ढ़ंग से क्यों हटाया? अपमानजनक इसलिए क्योंकि उनका विदाई समारोह भी आपने नहीं करने दिया… हम पांच साल के लिए एक उपराष्ट्रपति चाहते हैं… सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार यदि कोई है तो वह हैं बी सुदर्शन रेड्डी जो उपराष्ट्रपति बनेंगे…”

Taza Khabar