लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम, योगी सरकार की पहल पर नदी के पुनर्जीवन की मुहिम , योगी सरकार की प्राथमिकता में नदियों का संरक्षण, गोण्डा में जलधारा जीवित करने की दिशा में उठाया कदम, गोण्डा-बलरामपुर रोड से अतिक्रमण हटाने के निर्देश, ताड़ी लाल गांव तक गाद और अतिक्रमण हटाने के निर्देश, हरियाली के लिए पीपल, नीम जैसे वृक्षों का होगा रोपण, जनसहभागिता,विभागीय समन्वय का बना अनुकरणीय मॉडल
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी बैठक, सीएम आवास पर वीसी के माध्यम से होगी बैठक, 4 बजे ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे, जिला पंचायत अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहेंगे, जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बैठक में रहेंगे मौजूद, शाम 6 बजे सीएम सांसद, विधायक के साथ करेंगे बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CM बैठक में होंगे शामिल
➡हापुड़ – बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा , पीएम श्री स्कूलों के लिए खरीदी खेल सामग्री, खरीदी गई खेल सामग्री में फंसे अधिकारी, बाजार से अधिक दाम में खरीदने का आरोप, एक फर्म को नामित कर खरीदने का आरोप, टीम ने जांच कर रिपोर्ट सीडीओ को सौंपी, एक ही फर्म के खाते में धनराशी डलवाई गई, रकम डलवाकर उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री, हापुड़ से जल्द भेजी जाएगी शासन को रिपोर्ट, हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग का मामला.
➡उन्नाव- सड़क किनारे पड़ा मिला व्यक्ति का शव, शव मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, गहरी चोट के निशान, खून से लथपथ शव, पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ करने में जुटी, पुलिस का अनुमान अधिक शराब पीने से मौत, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अलीगढ़ – मोहर्रम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, अराजक तत्वों ने मजार की क्षतिग्रस्त, मजार क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश, आलाधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे, अज्ञात लोगों के विरुद्ध लोगों ने दी तहरीर, मरम्मत, CCTV लगवाने के आश्वासन पर हुए शांत, टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बा की घटना
➡हाथरस – भारत समाचार की मुहिम का दमदार असर, मुहिम को लेकर प्रशासन की कार्रवाई जारी, खाद्य विभाग टीम का होटल, ढाबों पर छापा, कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी छापेमारी अभियान, पनीर के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए, मिलावटखोरी करने वाले लोगों में मचा हड़कंप, डीएम के निर्देशन में खाद्य विभाग की छापेमारी
➡पीलीभीत- ताज़िए में ढोल बजाने को लेकर आपस में भिड़े लोग, बीच हाईवे पर लोगों ने ताज़िए रखकर लगाया जाम, ताजिया लेकर जा रहे लोगों की पुलिस से नोकझोंक, हाईवे पर ताजिया रखने से लगा वाहनों का जाम, हाईवे पर ताजिया रखने वाली भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा, थाना बरखेड़ा क्षेत्र का मामला.
➡संभल- कांवड़ रूट पर ढाबों पर नेमप्लेट लगाने का मामला, मंत्री कपिल देव अग्रवाल का सपा पर बड़ा हमला, दंगे कराने का काम सपा सरकार में होता था- कपिल, सपा सरकार में नफरत फैलाना का काम होता था, CM योगी के सीएम बनने के बाद से UP में दंगा नहीं, नेमप्लेट का आदेश सामाजिक सद्भाव के लिए- कपिल
➡नोएडा – थाना फेस 3 पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ , घायल टप्पेबाज शिवा उर्फ लखविंदर गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी पर 27 आपराधिक मुकदमे , 5 स्टार होटलों में रुककर उड़ाता था ज्वैलरी, अलग-अलग राज्यों में करता था टप्पेबाजी , तमंचा, एक बाइक, 10 लाख के जेवर बरामद
➡देवरिया – समाधान दिवस में DM दिव्या मित्तल का गुस्सा, लेखपाल और कानूनगो को डीएम ने दी चेतावनी, भीमपुर के प्रधान ने की थी अवैध कब्जे की शिकायत, ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा की थी शिकायत, कार्रवाई पर DM ने अधिकारियों को जमकर फटकारा, सलेमपुर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस का मामला.
मुरादाबाद – थाना कांठ निवासी विनीत कुमार शर्मा की हत्या, एक सप्ताह पूर्व बिजनौर में मिला था शव , शव की पहचान को विनीत कुमार के रूप में हुई, पत्नी ने 2 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, हिंदू फ्रीडम फंड के संस्थापक प्रिंस शर्मा पर आरोप , परिजनों ने प्रिंस शर्मा की हत्या का लगाया आरोप, प्रिंस के साथ पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा था, थाना नूरपुर में 5 लोगों के नामजद मुकदमा दर्ज
संभल- कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान, जब तक भारत है तब तक सनातन है- प्रमोद कृष्णम, सनातन ना मिटा है, ना ही मिटेगा – प्रमोद कृष्णम, मुगल काल में मथुरा, अयोध्या, संभल में मंदिर तोड़े, तमाम स्थानों पर हिंदुओं के मंदिर तोड़े गए- कृष्णम, संभल जामा मस्जिद का मामला कोर्ट में है- कृष्णम, कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, सम्मान करेंगे- कृष्णम
बांदा- अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा, शादी से लौट रही महिलाओं को बनाते थे टारगेट, बस, टेंपो में बैग की चेन खोलकर चोरी करते थे, दो अवैध तमंचे 150 ग्राम सोना बरामद किया, 600 ग्राम चांदी, 21 हजार की नगदी बरामद, मटौध थाना अंतर्गत खैरार स्टेशन के पास मुठभेड़
हापुड़ – महिला द्वारा दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप का मामला, पुलिस की जांच में दुष्कर्म का मामला पाया गया झूठा, अपनी मर्जी से आरोपी के साथ महिला गई थी चेन्नई, महिला ने बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, गढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡दिल्ली- पटना व्यापारी की हत्या पर राहुल गांधी का पोस्ट, गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या, व्यापारी की हत्या से एक बार फिर साबित हुआ, बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है, BJP- नीतीश कुमार ने मिलकर क्राइम कैपिटल बनाया, बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा- राहुल, अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है, सरकार नाकाम, अब वक्त है नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो.
———————————————–
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*