लखनऊ6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- डिलीवरी ब्वॉय को पीटने का वीडियो वायरल, तेलीबाग के सैनिक नगर में डिलीवरी ब्वॉय को पीटा, मकान की पहली मंजिल पर आने से मना किया था, जेल विभाग के अधिकारी पर पीटने का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
➡नोएडा- ED ने कई बिल्डर्स की परियोजनाएं करी अटैच, फ्रॉड बिल्डरों के फंड डायवर्जन को लेकर अटैच, नोएडा प्राधिकरण ने अटैच संपत्ति पर किया दावा , संपत्तियों पर अरबों रुपये प्राधिकरण का है बकाया , बिल्डरों ने परियोजनाएं लॉन्च की, ड्यूज नहीं दिए, बिल्डरों ने नोएडा प्राधिकरण के ड्यूज नहीं दिए , लोटस,उन्नति फॉर्च्यून, हेसिंडा की संपत्तियां अटैच, ED ने कई अन्य बिल्डरों की संपत्तियां अटैच की हैं , प्राधिकरण ने HC, SC में बकाए को लेकर दिया पत्र
➡अमेठी- गायब महिला को ढूंढने में नाकाम हुई पुलिस, घर में छोटे-छोटे 6 बच्चों का रोकर बुरा हाल, बेटी का स्कूल में एडमिशन करवाने निकली थी, 26 मई 2025 को मां अचानक हुई थी गायब, फोन CDR से लोकेशन लुधियाना में पाई गई, अमेठी कोतवाली क्षेत्र बारामासी गांव का मामला
➡गाजीपुर- गंगा में बाढ़ की वजह से मगई में उफान , मोहम्मदाबाद तहसील के कई गांव प्रभावित, बाढ़ से सियाड़ी गांव का संपर्क मार्ग कटा, संपर्क मार्ग कटने से आवागमन हुआ ठप, सैकड़ों बीघा धान की फसल हुई बर्बाद, सियाड़ी के लोगों ने लगाई मदद की गुहार
➡मुरादाबाद- तेज रफ्तार कार नीलगाय से टकराई, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार बाप-बेटे की मौत, बाइक पर सवार महिला गंभीर घायल,. कार के नीचे ही फंसे रहे दोनों मृतक, जेसीबी से शवों को बाहर निकाला गया, पुलिस ने कार को कब्जे में लिया, छजलैट थाना क्षेत्र के फूलपुर मिठनपुर की घटना
➡उन्नाव- नाली में पाइप डालने को लेकर मारपीट, दबंग परिवार ने दूसरे पक्ष से की मारपीट, महिलाओं ने महिलाओं को गिराकर पीटा, मारपीट का वीडियो भी हो रहा वायरल, अचलगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर का मामला
➡गोंडा – हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन क़ी टक्कर से मौत की आशंका., अनियंत्रित बाइक की पेड़ से टक्कर- पुलिस, 25 वर्षीय अनिल, 19 साल के मोहित की मौत, अनिल की 4 महीने पहले ही हुई थी शादी, करनैलगंज-पहाड़पुर मार्ग पर हुआ हादसा, थाना कटरा बाजार क्षेत्र की पूरी घटना
➡देवरिया- MLC डॉ.रतनपाल सिंह ने सीएम से की शिकायत, नगर पालिका देवरिया में अनियमितता की शिकायत, मेन पावर आपूर्ति 2025-26 को लेकर की शिकायत, पात्र व्यक्ति को निविदा से वंचित रखने की बात, प्रमुख सचिव CM ने मंडलायुक्त गोरखपुर को सौंपी जांच
➡अम्बेडकरनगर- नहर से बरामद हुआ युवक का शव , पुलिस ने शव नहर से बाहर निकलवाया , बंशीलाल निवासी गोलपुर के रूप में शिनाख्त , शराब के नशे में नहर में कूदने की आशंका , जलालपुर थानाक्षेत्र के रुकूनपुर नहर का मामला
➡दिल्ली- SIR मुद्दे पर इंडिया गठबंधन की प्रेसवार्ता, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा जरूरी, मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP और EC पर सवाल उठाए, महाराष्ट्र में वोट बढ़ाया गया, बिहार में वोट घटया गया, आदिवासियों के वोट काटे जा रहे, गरीबों का हक छीना जा रहा, हम लगातार चर्चा की मांग कर रहे, वोटर्स को उनका हक मिलना चाहिए- खरगे
➡बलिया- संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, सिंघानिया होटल में काम करता था मृतक, लगभग 3 दिन पहले से गायब था- परिजन, बलिया कोतवाली आवास विकास कॉलोनी का मामला
➡अयोध्या- मंत्री बेबी रानी मौर्य पहुंचीं अयोध्या, बेबी रानी मौर्य ने रामलला का किया दर्शन , श्रृंगी ऋषि आश्रम में रामलला का राखी महोत्सव
————————————
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*