लखनऊ5नवम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को मिली नई सौगात, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत का शुभारंभ 8 नवंबर को , PM नरेंद्र मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन, लखनऊ,हरदोई, बरेली से सहारनपुर तक होगा सफर आसान, नई ट्रेन से यात्रियों को मिलेगा तेज,आरामदायक सफर, वंदे भारत से पहली बार सीतापुर को मिलेगा कनेक्शन
➡लखनऊ-BJP के प्रदेश महामंत्री ने SIR को लेकर बैठक की, बाराबंकी में मंडल अध्यक्षों,संयोजकों को किया सम्बोधित, प्रत्येक कार्यकर्ता को मुस्तैदी से जुटने के दिए निर्देश, पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाए-धर्मपाल, कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से न छूटे, ‘किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न रहे’, अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर वॉर रूम-धर्मपाल
➡सासाराम-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, इस पावन धरा को कोटि-कोटि नमन-सीएम, आज कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व-सीएम, गंगा घाटों पर लोग स्नान कर रहे हैं-CM, सनातन धर्म की परंपरा समाज को जोड़ती है-CM, सासाराम का गौरवशाली इतिहास है- सीएम, कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा-CM, यूपी में माफिया पर बुलडोजर एक्शन- सीएम, जो राम का नहीं किसी काम का नहीं- सीएम
➡वाराणसी में देव दीपावली का महापर्व, सीएम योगी देव दीपावली में शामिल होंगे, पहला दीपक जलाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ऑपरेशन सिंदूर, महिला क्रिकेटरों को आरती समर्पित, गंगा तट पर 25 लाख दीप जलाए जाने की तैयारी
➡शामली -युवक को पेड़ से बंधक बनाकर दर्जनों युवकों ने पीटा, युवक की पिटाई कर पैरों में गिराकर माफ़ी मंगवाई, पिटाई करने वाले युवक एक दर्जन से ज़्यादा, युवक की लाठी-डंडों और बेल्टों से पिटाई की, युवक की पिटाई करते समय वीडियो भी बनाया, वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया, कई युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी, थानाभवन क्षेत्र के लोहारी गांव की घटना बताई
➡देवरिया-बिहार में कल पहले चरण का मतदान, जिले के बॉर्डर पर नहीं है कोई चौकसी, बॉर्डर पर धड़ल्ले से आ-जा रही हैं गाड़ियां, बॉर्डर पर नहीं हों रही है कोई भी चेकिंग, करौदी चौकी पर नहीं तैनात कोई पुलिसकर्मी, बरियारपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली-NHAI विभाग के विरोध में नारेबाजी, ग्राम प्रधान की अगुवाई में नारेबाजी, नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, NHAI विभाग के द्वारा नाले का निर्माण , कार्यदाई संस्था के ठेकेदार,अधिकारियों पर आरोप, दरियापुर व भदोखर में हो रहा नाले का निर्माण, भदोखर थाना क्षेत्र का मामला
➡बलरामपुर -संयुक्त जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाएं, CRM टीम के सामने ही महिला ने जोड़ा हाथ, इलाज के लिए भटक रही महिला ने हाथ जोड़े, जांच में मरीज ने टीम से न्याय की गुहार लगाई, बलरामपुर के संयुक्त चिकित्सालय का मामला
➡हापुड़ -, युवक पर हमला करने वालों पर केस, हमला करने वाले बदमाशों पर केस दर्ज, बाइक सवार युवक कपिल पर बोला था हमला, हमले के दौरान कपिल शर्मा गंभीर घायल हुआ, हमले की घटना CCTV कैमरे में हुई थी कैद, पुलिस अज्ञात बदमाशो की तलाश में जुटी, पिलखुवा कोतवाली के रिलाइंस रोड की घटना
➡अमरोहा -जंगल में करंट की चपेट में आया तेंदुआ, करंट लगने से तेंदुए की मौके पर मौत, पेड़ पर चढ़ते वक्त हाईटेंशन तार से चिपका, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के कपसुआ की घटना
➡सीतापुर-जवाहरपुर चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ, मंत्री राकेश राठौर,GM कुलदीप कुमार ने किया शुभारंभ, राकेश राठौर ने किसान को तिलक लगाकर किया सम्मान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व महोली MLA रहे मौजूद
➡देहरादून-CM पुष्कर धामी को संत समाज का आशीर्वाद मिला, रजत जयंती वर्ष के अवसर पर संतों से मिले धामी, संतों ने CM धामी को देवभूमि का संरक्षक बताया, CM धामी की धर्म-संरक्षण,विकास कार्यों की सराहना, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज मौजूद, जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, संतों ने CM को रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं दीं, संस्कृति की रक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णयों की प्रशंसा , पुष्कर धामी धर्म,संस्कृति के सच्चे पुरोधा हैं-संत समाज
➡प्रयागराज -एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को कामयाबी, एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज ने तस्करों को पकड़ा, गांजा तस्करी करने वाले चार तस्करों को पकड़ा, तस्करों के कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा बरामद, बरामद गांजे की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई, दो मोबाइल फोन, दो वाहन और 3310 रुपए बरामद, चित्रकूट के थाना मारकुंडी के डोड़ामाफी मोड़ से पकड़ा
➡गोरखपुर-SHO थाना GRP गोरखपुर अनुज सिंह को सफलता, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, हरियाणा निवासी अभियुक्त गौतम,आकाश अरेस्ट, 1 अवैध देशी पिस्टल और कारतूस बरामद, अवैध पिस्टल खरीद कर जा रहे थे आरोपी, लोगो को डराने के लिए खरीदी थी अवैध पिस्टल, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से अरेस्ट
➡अयोध्या -राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का फैसला, कॉलेज में गलती करने वाले छात्र नहीं खाएंगे डांट, छात्र गलती करने पर कॉपी में लिखेंगे “राम-राम”, ‘कठोर दंड नहीं, संस्कार से होगा अनुशासन का पाठ’
➡इटावा-बैण्ड मालिक व उसके बेटों पर आरोप, कामगार ने लगाया दोनों पर गंभीर आरोप, मारपीट, मजदूरी के पैसे न देने का आरोप, पीड़ित ने थाना पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र, भरथना थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡चंदौली-कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर ट्रेनों,रेलवे स्टेशनों पर भीड़, डीडीयू जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही का वीडियो , बिना फुट ओवर ब्रिज के लोग ट्रैक पार करते दिखे, मिर्ज़ापुर-चुनार हादसे के बाद नहीं जागा रेलवे प्रशासन, भीड़भाड़ के समय ट्रैक पार करना यात्रियों की मजबूरी
➡लखीमपुर-DM, SSP ने प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे में मत्था टेका, प्रकाश पर्व की बधाई देने पहुंचे DM और SSP, लंगर सेवा में शामिल, लंगर वितरण किया, शहर के हाथीपुर गुरुद्वारा कमेटी ने भेंट किया, कमेटी ने अधिकारियों को सरोपा भेंट किया
➡गोंडा -RPF की कस्टडी में युवक की मौत का मामला, मामले में RPF के 2 सब इंस्पेक्टरों पर मुकदमा, एक नामजद और अज्ञात सिपाहियों पर भी FIR, आज सुबह 10 बजे संजय सोनकर की मौत , कल दिन में आरपीएफ ने संजय को घर से उठाया था, कोर्ट भेजने के बजाय दिन भर अपने साथ रखा, रात में RPF संजय को अस्पताल लेकर आई, अस्पताल में मौत के बाद बॉडी मर्चुरी भिजवाई, परिवार वालों ने थर्ड डिग्री से मौत का लगाया था आरोप, संजय के भाई की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा
➡बरेली-सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी, फर्जी आधार कार्ड बना कर करते थे ठगी, पेंशन के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर ठगी, लोगों को पैसा डबल का झांसा देकर करते थे ठगी, पुलिस ने ठगी करने वाले 4 लोगों को किया अरेस्ट, शातिर ठगों ने लगभग सवा करोड़ की ठगी की, ठगों ने अबतक 56 लोगों को विधवा पेंशन दिलवाई, आंवला थाना क्षेत्र के पक्का कटरा से गिरफ्तारी
➡देहरादून-प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे CM धामी, राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन होगा-CM, सम्मेलन में निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य पर चर्चा हुई, पर्यटन जैसे क्षेत्रों में राज्य के विकास पर चर्चा, प्रवासी उत्तराखंडियों को हर संभव मदद को तैयार-CM
➡झांसी -क्रिकेट खेलते-खेलते LIC अफसर की मौत, रविंद्र कुमार दोस्तों संग खेल रहे थे क्रिकेट, बॉलिंग करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी, तबीयत बिगड़ी, पानी पीने के बाद हुई उल्टियां, डॉक्टरों ने रविंद्र कुमार को मृत घोषित किया, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के GIC ग्राउंड की घटना
➡वाराणसी -दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, PM मोदी के आगमन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, 7 नवंबर को काशी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नमो घाट पर दीप जलाकर देव दीपावली का शुभारंभ करेंगे , क्रूज पर सवार होकर घाटों को निहारेंगे सीएम योगी, क्रूज से दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे सीएम, चेत सिंह घाट पर लेजर शो देखेंगे सीएम योगी, विश्वनाथ धाम के सामने आतिशबाजी देखेंगे सीएम, 15 लाख से ज्यादा दीपों से रोशन होंगे काशी के घाट
➡नोएडा -साइबर क्राइम टीम ने लोगों को बचाया, साइबर ठगों के चंगुल में फंसे लोगों को बचाया, देश के अलग राज्यों में लोगों को बचाया, टीम ने 7 लोगों को ठगी होने से बचाया , 7 लाइव पीड़ितों की पहचान कर ठगी से बचाया, नोएडा पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में बचाया
➡वाराणसी में देव दीपावली का महापर्व, दीप दान, दीपो के जलाने का काम शुरू, गंगा तट पर दीपों के जलाने का काम शुरू, गंगा घाट पर जलाए जा रहे करीब 25 लाख दीप. कुछ ही देर में सीएम देखगे मां गंगा की आरती, गंगा आरती महिला क्रिकेटरों,ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित
➡सहारनपुर -थाना सदर बाजार के मालखाने में खेल, 64 मुकदमों का माल गायब होने से हड़कंप, वर्ष 2008 से 2014 के बीच जब्त किया था माल, जब्त माल का अब नहीं मिल रहा कोई रिकॉर्ड, जांच में खुलासा रजिस्टर में दर्ज वस्तुएं मिली नहीं, एसएसपी के आदेश पर अज्ञात कर्मचारी पर केस दर्ज, तमंचे, चाकू, नगदी, मोबाइल, नशीले पदार्थ, मूर्ति गायब, जांच रिपोर्ट सीओ ने 16 सितंबर को SSP को सौंपी थी
➡अमेठी -स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, सड़क के किनारे फेंकी गई बायो मेडिकल वेस्ट पदार्थ, बायो मेडिकल वेस्ट पदार्थ के साथ प्लेसेंटा फेंकी गई, अवशिष्ट पदार्थ के चलते गांवों में संक्रमण का खतरा, प्रधान प्रतिनिधि के साथ साथ ग्रामीणों ने दी सूचना, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का वेस्ट पदार्थ-प्रतिनिधि, ‘शिकायत के बावजूद अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान’, जगदीशपुर सीएचसी अंतर्गत मंगौली के पास का मामला
➡मधुबनी-बेनीपट्टी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य की जनसभा, बिहार को सशक्त,समृद्ध बनाने का संकल्प- केशव, NDA प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की, ‘विकास,सुशासन के लिए वोट देना अत्यंत आवश्यक’ , महागठबंधन वास्तव में ठगबंधन है, RJD के शासन में बिहार में जंगलराज था, ‘नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार उजाले की ओर बढ़ा’, ‘हर घर में बिजली पहुंची,राज्य विकास पथ पर अग्रसर’
➡प्रयागराज-देव दीपावली पर्व पर संगम का नजारा अद्वितीय…”, लाखों दीपों से सजा संगम का इलाका, एक साथ लाखों दीपक जले , संगम इलाके में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, HC के न्यायमूर्ति,विभिन्न के विभागों के अधिकारी मौजूद
➡मुंबई-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान, शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल टीम में शामिल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल शामिल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, बुमराह टीम में शामिल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, सिराज टीम में शामिल, कुलदीप यादव, आकाश दीप टीम में शामिल किए गए, एक बार फिर मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी
➡हापुड़ -पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट, श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच चले डंडे, ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालुओं ने मारपीट की, ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं ने पुलिस को मारी लाठियां, पुलिस ने ट्रैक्टर सवार श्रद्धालुओं पर लाठियां भाजी, श्रद्धालुओं ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा, गढ़ कोतवाली के मेला रोड का मामला
————————————————————————————

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*