लखनऊ3नवम्बर23*सीएम ने डीएम व राजस्व से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की।
देवरिया में जमीनी विवाद में बीते महीने 6 लोगों की हत्या हुई थी इस हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के कप्तान, डीएम और राजस्व से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिया था जमीनी विवाद को गंभीरता से लिया जाए और जरूरत पड़ने पर अधिकारी स्वयं मौके पर जाएं और निपटारा करें लेकिन देवरिया कांड और सीएम योगी की नसीहत के बावजूद जमीनी विवाद को सुलझाने में कई जिलों के डीएम की लापरवाही सामने आई है।सीएम योगी को समीक्षा बैठक में 12 जिलों के डीएम का राजस्व मामलों के निस्तारण में सबसे खराब परफॉर्मेंस मिला. खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारियों में प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, अयोध्या और रायबरेली के डीएम का नाम शामिल रहा. जिसके बाद इन जिलों के डीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है।वहीं, जमीन पैमाइश के मामले में हीला-हवाली बरतने वाले पांच एसडीएम को चेतावनी जारी की गई है. इनमें उन्नाव के सफीपुर, गाजियाबाद के लोनी, प्रयागराज के कोराव, सहारनपुर के नकुड और आगरा के फतेहाबाद एसडीएम का नाम शामिल है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें