लखनऊ3अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि आज, आज मां सिद्धिदात्री की होती है पूजा, आज के दिन कन्या पूजन का खास विधान, देवी सिद्धिदात्री का वाहन सिंह है, मां की पूजा में घी का दीपक जलाएं, मां सिद्धिदात्री को पुष्प अर्पित करना शुभ, देवी मंदिरों में जय माता की के जयकारे, भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे देवी मंदिर, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
➡लखनऊ-मां चंद्रिका देवी मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता, नवरात्रि की नवमी पर मां भक्तों को दर्शन दे रही, भक्तों को सिद्धिदात्री के रूप में भक्तों को दर्शन, सुबह 6:00 बजे से मां चंद्रिका देवी की आरती, हवन कर कन्याओं को भोग लगा रहे हैं भक्त, बक्शी का तालाब कठवारा में मां चंद्रिका देवी मंदिर
➡देवरिया- बरहज सरयू नदी में डूबकर 3 की मौत, हाते समय लापता हुए थे तीन दोस्त , 24 घंटे बाद तीनों के शव बरामद हुए, एक डूबते युवक को लोगों ने बचाया था, NDRF, गोताखोरों ने बरामद किए 3 शव, 3 युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम, सभी मृतक लहछुआ गांव के थे रहने वाले
➡कन्नौज – जानलेवा आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन मौत, तलग्राम में 2, इंदरगढ़ में 1 की मौत , कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे, दो घर चटके, उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान, सौरिख में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, कबीरपुर, विशुनगढ़ के धीरपुर में घरों पर गिरी बिजली
➡रायबरेली- पूर्व ACMO पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, सीएमओ की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ में छेड़छाड़ की, छेड़छाड़ कर 4 साल अधिक नौकरी की, एडी हेल्थ की जांच में हुआ खुलासा, शहर कोतवाली में डॉ दशरथ यादव पर मुकदमा
➡बुलंदशहर:- सिकंदराबाद थाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल, हापुड़ से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद , बदमाश पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे , शातिर के 2 साथी मौका देख मुठभेड़ के दौरान फरार, थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में कांवरा मार्ग पर हुई मुठभेड़
➡बस्ती, बिना अनुमति रखी महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, आशा राम चौधरी ने जिला प्रशासन से शिकायत की, प्रशासन ने मूर्ति को विवादित जमीन से हटवाया , ग्रामीणों को समझाकर शान्ति व्यवस्था कायम कराई, मुंडेरवा थानाक्षेत्र के श्री राम नगर का मामला
➡सहारनपुर – कांग्रेस सांसद और सपा एमएलसी हाउस अरेस्ट, सांसद इमरान मसूद, शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट, दोनों को देर रात पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, आज दोनों का बरेली जाने का कार्यक्रम था तय, प्रशासन ने बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया कदम, दोनों नेताओं के घरों पर पुलिस बल की भारी तैनाती
➡बलिया – दुर्गा समिति सदस्यों की पिटाई के बाद बवाल, एक्सीडेंट की सूचना के बाद पहुंचे थे इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर उभांव द्वारा की गई थी पिटाई , पर सहायता राशि 10 लाख रुपए-CM, ‘वन्यजीव हमारी आस्था, संस्कृति का अभिन्न अंग’, वन्य जीवों को सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है-CM
➡आगरा – विसर्जन के दौरान हादसे का मामला, NDRF की टीम ने एक और शव निकाला, युवक अभिषेक का शव निकाला गया, नदी में अभी भी हैं 7 लोग लापता, हादसे में जान गवाने वालों की संख्या 5, एक व्यक्ति का चल रहा है उपचा NDRF, पुलिस टीम कर रही रेस्क्यू, कमिश्नर, डीएम खुद रेस्क्यू बोट पर उतरे, कुछ ही देर में पहुंचेगी डिफेंस की रेस्क्यू टीम, आगरा के थाना खेरागढ़ इलाके का मामला
➡फतेहपुर – तालाब में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिन से लापता था युवक, परिजन कर रहे थे युवक की तलाश, किशनपुर थाना क्षेत्र बहेरा गांव का मामला
➡जालौन – रक्तदन्तिका शक्ति पीठ के साधु, संतों का आरोप, कुछ लोगों पर मंदिर में अवैध कब्जे का लगाया आऱोप, एकजुट हुए जिले भर के साधु एसपी कार्यालय पहुंचे, साधु, संतों ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा, मंदिर को कब्जा मुक्त किए जाने की मांग की
➡अमेठी – आवारा छुट्टा जानवरों से ग्रामीण परेशान, साड़ के हमले से अबतक कईलोग घायल, ग्रामीण गांव छोड़ने की कह रहे हैं बात, कमरौली थाना क्षेत्र का मामला
➡उन्नाव- जिला अस्पताल में मासूम की मौत, जिला अस्पताल में परिजनों का हंगामा , मासूम को गाड़ी ने मारी थी टक्कर , उपचार के दौरान मासूम की मौत , CO ने पहुंच परिजनों को समझाया, अचलगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – रईसजादे को महंगी पड़ी वकीलों से तनातनी , पुलिस की मौजूदगी में वकीलों ने रईसजादे को पीटा , रईसजादे ने वकील की स्कूटी को मारी थी टक्कर, स्कूटी गिरने के बाद वकील पर बिगड़ा रईसजादा, पिटाई के बाद पुलिस ने रईसजादे को चलता किया , दोनों पक्षों में थाने में बैठकर हो गया समझौता, होटल कारोबारी BJP नेता का पुत्र है रईसजादा, कमिश्नरी पार्क चौराहे की घटना
➡हरिद्वार – उत्तरीखंड गंग नहर वार्षिक मेंटेनेंस के लिए बंद , छोटी दिवाली तक गंग नहर को बंद किया गया, 19 अक्टूबर की रात तक नहर बंदी की गई, भीमगोडा बैराज से यूपी सिंचाई विभाग ने नहरबंदी की
➡आगरा – जुमे की नमाज सकुशल संपन्न, नमाज को लेकर था पूरे प्रदेश में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए व्यापक इंतजाम, जिले को 3 सुपर जोन,6जोन,17 सेक्टर में बांटा , माहौल को देखते हुए पीएसी भी की गई तैनात, AI कैमरों के माध्यम से भी पुलिस रख रही नजर, बरेली में हुए बवाल के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट
➡जालौन- धरने पर बैठे ग्राम विकास, पंचायत अधिकारी, विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया धरना, ग्राम प्रधानों ने भी दिया समर्थन, गौशाला के संचालन में दबाव का लगाया आरोप, मनरेगा,विकास कार्यों के भुगतान की मांग, अधिकारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप, विकास भवन परिसर में दिया धरना
➡लखनऊ- 3 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, ANTF थाना सहारनपुर ने देहरादून से दबोचा, कब्जे 10 किलो से अधिक अवैध अफीम बरामद, अफीम का अनुमानित मूल्य करीब 1 करोड़ रुपय़े
➡लखनऊ- 4 मादक पदार्थ तस्करों की हुई गिरफ्तारी, ANTF थाना बाराबंकी को मिली कामयाबी, कब्जे से 1 किलो 30 ग्राम अवैध MDMA बरामद , अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये, तस्करों से 5 मोबाइल और 2 बाइकें भी बरामद
➡आगरा – थार गाड़ी में लगी भीषण आग, थार पूरी तरह जलकर हुई खाक, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, थाना एमएम गेट की घटना
➡अमेठी – वाहन चेकिंग के दौरान गिरोह का खुलासा , 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, नाजिम, दिलशाद और शादाब खां गिरफ्तार, ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे, विभिन्न बैंकों के 16 ATM कार्ड बरामद, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं सभी अभियुक्त, अमेठी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की
➡अमेठी – वाहन चेकिंग के दौरान गिरोह का खुलासा , 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, नाजिम, दिलशाद और शादाब खां गिरफ्तार,ll ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करते थे, विभिन्न बैंकों के 16 ATM कार्ड बरामद, प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं सभी अभियुक्त, अमेठी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की
➡लखनऊ- मलिहाबाद में सपा की महिला सभा की बैठक , आशा बहुओं समेत सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल , सांसद आरके चौधरी ने महिलाओं की परेशानियां सुनीं, आवास,शौचालय, सड़क, नाली की ज्यादा शिकायतें, बिजली-पानी और पेंशन न मिलने की शिकायत की, ये सरकार ध्यान नहीं देती, इसे हटाना होगा-चौधरी, हर विधानसभा और जिले में बैठकें होंगी-जूही सिंह, कार्यक्रम का आयोजन महासचिव रिंकी सिंह ने किया
➡मुजफ्फरनगर – लोन का झांसा देकर फ्रॉड करने वाले अरेस्ट, 2-2 हजार रुपए की ठगी करते थे तीनों आरोपी, ग्राहकों से लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, पुलिस ने राहुल, विक्रम व साजन को किया अरेस्ट, 17 फर्जी आधार कार्ड,नंबर प्लेट,मोहर, नगदी बरामद, पुलिस ने आरोपी से फर्जी दस्तावेज भी किए बरामद, मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने किया खुलासा
➡गाजीपुर- आकाशीय बिजली से मछुआरे की मौत, आकाशीय बिजली से 4 अन्य मछुआरे झुलसे, गंगा नदी के किनारे मछली पकड़ रहे थे मछुआरे, सदर कोतवाली क्षेत्र के नियाजी मोहल्ले की घटना
➡हापुड़- दबंगों ने विधवा महिला के बेटे से की मारपीट, विरोध करने पर मां-बेटी के साथ भी मारपीट, पुलिस ने विकास, आकाश पर दर्ज की FIR, थाना देहात की नवज्योति कॉलोनी का मामला
➡बरेली- नमाज के बाद बोले एडीजी जोन रमित शर्मा, शहर में 340 मस्जिद हैं- रमित शर्मा, ‘बिना किसी विवाद के नमाज अदा की गई’, ‘सभी लोग नमाज अदा करके घर चले गए’, बवाल में अबतक 83 लोगों को जेल भेजा गया
➡गाजीपुर- मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, मुस्लिम परिवार पर विवाद,हमले का आरोप, पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामलामला
➡दिल्ली- चैतन्यानंद सरस्वती को कोर्ट ने जेल भेजा, पटियाला हाउस कोर्ट में चैतन्यानंद की पेशी, कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा, दलीलों के बाद 14 दिन की कस्टडी में भेजा
➡संभल – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी क़ो सजा, 10 साल की सजा, 11500 रुपये का जुर्माना, घर में कर दिया था दुष्कर्म की घटना क़ो अंजाम, संभल कोतवाली में दर्ज कराया गया था केस दर्ज
➡ललितपुर- खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, घर के सदस्यों ने भाग कर बचाई जान, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अम्बेडकरनगर- चेयरमैन ओमकार गुप्ता को नोटिस, शासन ने भेजा कारण बताओ नोटिस, डीएम और शासन तक हुई थी शिकायत, आरोपों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी , 15 दिनों के अंदर जबाब देने का दिया समय, अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत का मामला
➡अमेठी- मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान, बरेली की घटना को लेकर बोले मयंकेश्वर, दंगाइयों पर इतनी लाठियां बरसेगी- मयंकेश्वर, उनकी सात पुश्ते याद रखेगी- मयंकेश्वर, दंगाई दंगा करना मन से निकाल देंगे- मयंकेश्वर, ‘बरेली में दंगाइयों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी’
➡ललितपुर, – संदिग्ध हालत में विवाहित की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा , सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत जागरुकता, मॉल,कॉलेज पहुंच एंटीरोमियों टीम ने किया जागरुक, महिलाओं और छात्राओं को टीम ने बांटे पम्पलेट
➡बहराइच- पिता-पुत्र पर मधुमक्खियों का हमला, खेत पर काम करने के दौरान हमला , मधुमक्खियों के झुंड ने बुरी तरह नोचा, भगाने के दौरान नाले में डूबकर एक की मौत, बहराइच कोतवाली नान-पारा लक्ष्मनपुर का मामला
➡अयोध्या- AAP सांसद संजय सिंह का बयान, केंद्र, प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, ‘मुसलमानों के घरों को टारगेट किया जा रहा’, ‘बुलडोजर कार्रवाई के लिए टारगेट किया जा रहा’, संजय सिंह ने पेपर लीक पर भी सरकार को घेरा
➡बरेली- बरेली में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, कार ने 4 मजदूरों को मारी जोरदार टक्कर, 2 मजदूरों की मौके पर मौत, 2 अन्य घायल, घटना के बाद कार चालक मौके से हुआ फरार , शाही थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के पास हादसा
➡आजमगढ़ – मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा , पुलिस ने मामले में किया केस दर्ज, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस, अतरौलिया थाना क्षेत्र का मामला
➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में मारी टक्कर, टक्कर में मां और बेटी की कुचलकर मौत, पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में लिया, चौक कोतवाली के साउथ सिटी के पास हादसा
➡कन्नौज – पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का बयान, ‘स्वास्थ्य पर ध्यान दो, पढ़ाई लिखाई छोड़ो’, ‘शरीर स्वस्थ्य होगा तो पढ़ाई में मन लगेगा’, दशहरे के दिन छिबरामऊ आए थे पूर्व सांसद
————————————————————————————
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*