लखनऊ30सितम्बर24*महिला भूमिहार समाज का आपसी सौहार्द कार्यक्रम सम्पन्न
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
लखनऊ । महिला भूमिहार समाज लखनऊ का आपसी सौहार्द कार्यक्रम गोमती नगर के निजि होटल मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
डॉक्टर अंजू जी ने कहा कि ” महिला भूमिहार समाज पूरे देश मे फैला हुआ है । इसका उद्देश्य सभी को जोडना और जरुरतमंदों को उचित सहायता प्रदान करना है।
डॉक्टर संध्या राय ने महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि ” हमारा कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी मेलजोल बढाना है।”
डा राजलक्ष्मी राय और प्रीति प्रिया ने कहा कि ” हम सभी आगे भी हर त्योहार पर कार्यक्रम करते रहेगे और जरुरतमंद की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
इस कार्यक्रम मे महिलाओ ने नृत्य गाना आदि पर खूब थिरका । इस कार्यक्रम मे पुष्पा सिंह,अनीता,नीतू सिंह,नीलम राय सिंह स्मिता राय,इंदु राय,सोनमती राय पूनम राय रानी राय पुष्पा उपासना नमिता सिंह कुसुम शर्मा शिखा राय नीलम राय स्वेता राय वरुणी राय गीतांजली राय सीमा शर्मा शालिनी राय जी.भावना भूषण जी पुनीता सरिता सिंह सुमन राय जी पूनम पांडे ऊषा जी रीता राय .इंदु .सुमन राय अर्चना राय सुनीता तिवारी राय आदि उपस्थित थी।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।