August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ29सितम्बर23*14 मंजिला निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खोदाई के दौरान मिट्टी धंसी, बच्ची समेत दो की मौत-12 घायल

लखनऊ29सितम्बर23*14 मंजिला निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खोदाई के दौरान मिट्टी धंसी, बच्ची समेत दो की मौत-12 घायल

लखनऊ29सितम्बर23*14 मंजिला निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खोदाई के दौरान मिट्टी धंसी, बच्ची समेत दो की मौत-12 घायल

मलबा परिसर में बनी झोपड़ियों में गिरा, कई दिन से चल रहा निर्माण
रात 12 बजे की घटना, एनडीआरएफ और पुलिस मदद राहत कार्य में जुटी
वृन्दावन योजना सेक्टर 11 में निर्माणाधीन 14 मंजिला अंतरिक्ष सोसायटी अपार्टमेंट में बेसमेंट की खोदाई के दौरान मिट्टी गुरुवार देर रात 12 बजे धंस गई। दीवार नुमा बन गई मिट्टी का काफी हिस्सा परिसर में ही बनी पांच झोपड़ियों पर जा गिरा। झोपड़ियों में रह रही डेढ़ महीने की आयशा और 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये। एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से राहत कार्य शुरू हुआ। घायलों को ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया।

पीजीआई थाना क्षेत्र में यह अपार्टमेंट पिछले काफी समय से बन रहा था। आस पास रहने वालों के मुताबिक बेसमेंट की खोदाई के दौरान बनी मिट्टी की दीवार रात 12 बजे अचानक धंस गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ही लोग वहां जुटे तो देखा कि पांच झोपड़ियां पूरी तरह से मिट्टी के नीचे दब गई। अंदर दबे लोगों की चीख सुनाई पड़ रही थी। कुछ लोगों ने कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल वहां पहुंची। राहत कार्य शुरू हुआ।

मशक्कत से निकाले जा सके लोग

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद झोपड़ियों में दबे 14 लोगों को बाहर निकाला जा सका। इनमें बच्ची आयशा व मुकादम की मौत हो चुकी थी जबकि दो बच्चों समेत 12 घायलों को ट्रॉमा सेन्टर भेज दिया गया। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि करीब पौने एक बजे उन्हें सूचना मिली थी। खोदाई के दौरान मिट्टी की टीलानुमा दीवार बन गई थी। इसके किनारे ही मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे जो इसके धंसने से चपेट में आ गये। रात ढाई बजे तक राहत कार्य जारी था।

Taza Khabar