लखनऊ29मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से*रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ -स्वप्नलोक कॉलोनी में कल शव मिलने का मामला, ई-रिक्शा चालक शव को लेकर फेंककर हुआ था फरार, हत्या के बाग शव फेंके जाने की आशंका, CCTV में ई-रिक्शा चालक शव को फेंकते हुआ कैद, माड़ियाव निवासी अंगद सिंह के रूप में हुई शिनाख्त, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ, ई-रिक्शा चालक और उसका रिश्तेदार हिरासत में.
➡लखनऊ-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हॉस्पिटल में मौत, पिता और अन्य परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, गला दबाकर बेटी की हत्या करने का लगाया आरोप, बेटी की मौत की सूचना कई घंटे छुपाने का आरोप, ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या का लगा आरोप, मृतका के पिता महिपाल ने बंथरा थाने में दी तहरीर.
➡लखनऊ-सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, एनएच 24 हाईवे के किनारे युवक का मिला शव, कपड़े से मृतक युवक की गर्दन कसी मिली, राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बीकेटी थाना क्षेत्र के एनएच 24 का मामला.
➡मैनपुरी -आवंटित भूखंडों पर दबंगों ने बनाये मकान, ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबार के लिए आवंटित हुए थे, संगठित विकास योजना के तहत बना था ट्रांसपोर्ट नगर , नगर पालिका अध्यक्ष की देख रेख में आवंटन हुआ था, अधिकारियों की उदासीनता के चलते दबंगों ने किया कब्जा, मैनपुरी शहर कोतवाली के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला.
➡बांदा-बढ़ते तापमान से पक्षियों की हो रही मौते , गर्मी से तोते और चमगादड़ों की हुई मौत, गर्मी से दर्जनों चमगादड़, तोते मरे मिले, लोगों ने पशु चिकित्सक को दी जानकारी , 4 चमगादड़ों के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, अतर्रा के केन केनाल कोठी के पास का मामला.
➡बुलंदशहर -यूपी प्रीमियर लीग क्रिकेट में आसिफ खान का चयन, मेरठ मंडल से हुआ केवल आसिफ खान का सलेक्शन, लखनऊ सिटी में बोली के माध्यम से आसिफ चयनित, बल्लेबाज़ी,विकेटकीपिंग में आसिफ को महारत हासिल, जिले की ग्रीनफील्ड क्रिकेट अकेडमी के छात्र हैं आसिफ.
➡कुशीनगर -सांसद डिंपल यादव ने कुशीनगर में किया रोड शो, पूरे देश में बदलाव की लहर चल रही है-डिंपल यादव, सपा यूपी में अहम भूमिका निभाने वाली- डिंपल यादव , महंगाई चरम पर है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं- डिंपल, बीजेपी सरकार में हर समाज के लोग परेशान- डिंपल.
➡कानपुर -प्रधान का भतीजा मेट्रो का कार्य करते समय गिरा, मेट्रो का कार्य करते समय नीचे गिरने से मौत, कर्मचारी हैलट अस्पताल में शव छोड़कर फरार, ग्रामीण मौके पर पहुंचे लोगों में भारी आक्रोश, चौबेपुर के किशुनपुर गांव का पूरा मामला.
➡महराजगंज-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का महराजगंज दौरा कल, निचलौल के किसान डिग्री कॉलेज मे कल 12 बजे जनसभा , इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के पक्ष में जनसभा.
➡इटावा- बकरे चोरी की पीड़ित ने थाने में की थी शिकायत, खबर चलने के बाद थाना पुलिस हरकत में आई , थाना ऊसराहार क्षेत्र के भवनीपुर में चोरी की थी.
➡मेरठ-SOG, सिविल लाइन थाना पुलिस को सफलता, 15-15 हजार के दो इनामी ठगों को किया अरेस्ट, पैसों का दोगुना लालच देकर ठगी करते थे आरोप, दो इनामी आरोपी अब तक कर चुके हैं करोड़ों की ठगी, संजीव और सोनिका नाम के दोनों ठग हुए गिरफ्तार.
➡हापुड़-जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, संजीव तोमर नाम के युवक के लगी गोली, गंभीर हालत में युवक मेरठ रेफ़र किया गया, हापुड़ बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला.
➡मेरठ-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, थाना भावनपुर के जयभीमनगर कॉलोनी की घटना.
➡कानपुर -डीएम ने 36 स्कूलों के खिलाफ नोटिस जारी किया, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत प्रवेश न लेने पर नोटिस, DM ने कार्रवाई करते हुए स्कूलों को दिया 1 हफ्ते का समय , प्रवेश न लेने पर मान्यता खत्म करने की कार्रवाई होगी , 36 स्कूलों में वीरेंद्र स्वरूप, DPS समेत कई स्कूल शामिल.
➡दिल्ली-बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में अग्निकांड मामला, एलजी ने अग्निकांड की जांच एसीबी को सौंपी गई , एलजी विनय कुमार सक्सेना ने ACB को सौंपी जांच , 5 जून तक जांच रिपोर्ट देने का LG ने दिया आदेश.

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):